Advertisment

Mamta on Bose: ममता ने नेताजी को दी श्रद्धांजलि, जन्मदिन पर राष्ट्रीय अवकाश की मांग दोहराई

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि यह दिन राज्य भर में ‘देश नायक दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा।

author-image
Bansal news
Mamta on Ukraine crisis: ममता बनर्जी ने यूक्रेन मुद्दे पर मोदी को बिना शर्त समर्थन की पेशकश की

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि यह दिन राज्य भर में ‘देश नायक दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा।

Advertisment

राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की अपील

मुख्यमंत्री ने केंद्र से नेताजी की जयंती को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की दोबारा अपील की। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने एक ट्वीट में कहा कि क्रांतिकारी नेता की स्मृति में प्रदेश में जय हिंद विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी जिसका सारा खर्च राज्य सरकार उठायेगी।

होगा बंगाल योजना आयोग का गठन

ममता ने ट्वीट किया, ‘‘देशनायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी 125वीं जयंती पर श्रद्धांजलि। एक राष्ट्रीय और वैश्विक प्रतीक के तौर पर बंगाल से नेताजी का उदय भारतीय इतिहास में अद्वितीय है।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘हम फिर से केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि नेताजी के जन्मदिन को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए ताकि पूर देश में राष्ट्रीय नेता को श्रद्धांजलि दी जा सके और देशनायक दिवस मनाया जा सके।’’ बनर्जी ने यह भी दोहराया कि नेताजी के राष्ट्रीय योजना आयोग पर विचारों से प्रेरित होकर राज्य में भी एक बंगाल योजना आयोग का गठन किया जाएगा।

नेताजी पर प्रदर्शित की जाएगी झांकी

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोलकाता में गणतंत्र दिवस परेड में नेताजी पर एक झांकी प्रदर्शित की जाएगी, जिसमें अन्य प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानियों को भी शामिल किया जाएगा। नेताजी को ‘‘देशभक्ति, साहस, नेतृत्व, एकता और भाईचारे का प्रतीक’’ बताते हुए उन्होंने कहा कि वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बने रहेंगे। बनर्जी ने ट्वीट किया कि इस साल, गणतंत्र दिवस परेड में नेताजी पर एक झांकी प्रदर्शित की जाएगी और हमारे देश की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में बंगाल के अन्य प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानियों को भी इसमें शामिल किया जाएगा।

Advertisment

नेताजी की झांकी को कर दिया था बाहर

केंद्र ने दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड से नेताजी पर राज्य की झांकी को बाहर कर दिया था, जिसकी सत्तारूढ़ तृकां के साथ-साथ कांग्रेस और माकपा ने आलोचना की थी। ममता ने बाद में कहा था कि झांकी को राज्य में प्रदर्शित किया जाएगा।

Mamata Banerjee Mamata Banerjee News CM Mamata Banerjee Mamata Subhas Chandra Bose mamata banerjee latest news Bengal Chief Minister Mamata Banerjee gaurav bhatia on mamata banerjee mamata banerjee bose tableau news mamata banerjee loses grip mamata banerjee on bose tableau mamata banerjee on netaji mamata banerjee on netaji subhas chandra bose mamata banerjee on netaji subhash chandra bose mamata banerjee vs centre mamata bnerjee Mamta on Bose सुभाष चंद्र बोस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें