Advertisment

West Bengal: ममता सरकार ने फिल्म 'द केरला स्टोरी' पर लगाया बैन, बीजेपी ने किया विरोध

5 मई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई अदा शर्मा की लीड रोल में बनी फिल्म 'The Kerala Story' पर पश्चिम बंगाल की...

author-image
Bansal News
West Bengal: ममता सरकार ने फिल्म 'द केरला स्टोरी' पर लगाया बैन, बीजेपी ने किया विरोध

West Bengal: 5 मई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई अदा शर्मा की लीड रोल में बनी फिल्म 'The Kerala Story' पर पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। ममता सरकार ने राज्य में फिल्म को बैन कर दिया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें... WTC FINAL 2023: टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से राहुल की छुट्टी, इस स्टार ओपनर को मिली जगह

ममता सरकार ने फिल्म 'द केरला स्टोरी' पर बैन लगाते हुए कहा कि नफरत और हिंसा की किसी भी घटना से बचने और राज्य में शांति बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है।

Advertisment

उधर ममता बनर्जी सरकार के इस फैसले पर बीजेपी ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने पश्चिम बंगाल सरकार के फैसले पर ऐतराज जताते हुए कहा कि विपक्ष 'तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति कर रहा है।

Advertisment

उन्होंने कहा, "उनका (विपक्षी) चेहरा बेनकाब हो रहा है, वे तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं। फिल्म केरल स्टोरी पर प्रतिबंध लगाकर पश्चिम बंगाल अन्याय कर रही है। हाल ही में बंगाल में एक लड़की का बलात्कार और हत्या कर दी गई थी...क्या क्या आप (ममता बनर्जी) ऐसे आतंकवादियों के लिए खड़े हो रहे हैं।"

यह भी पढ़ें... Shraddha Walkar Murder Case: 9 मई को आएगा आफताब पर फैसला, जाने क्या होगा आगे

30 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई

इससे पहले तमिलनाडु में भी कई सिनेमाघरों में इसकी स्क्रीनिंग करने से हॉल मालिक बच रहे थे। जिसके बाद भाजपा ने दावा किया कि तमिलनाडु में सत्तारूढ़ DMK ने 'द केरल स्टोरी' को पर्दे से हटा दिया है। इसके साथ ही बीजेपी ने सरकार पर "सच्चाई को छिपाने के लिए सत्ता के दुरुपयोग" का आरोप लगाया। इसी बीच 5 मई को रिलीज़ होने के बाद से, 'द केरल स्टोरी' ने अब तक 30 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है।

Advertisment
MAMTA BANERJEE WEST BENGAL anurag thakur The Kerala Story
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें