Advertisment

Mamata Banerjee: जब CM ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मांगी माफी, कही ये बात

author-image
Bansal news
Mamata Banerjee: जब CM ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मांगी माफी, कही ये बात

West Bengal : राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू पर अखिल गिरि के विवादित टिप्पणी के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मामले पर चुप्पी तोड़ी है। ममता ने गिरि के इस बयान की की निंदा की है। साथ ही उन्होंने माफी भी मांगी हैं। साथ ही ममता ने TMC नेता अखिल गिरि को सख्त हिदायत दी है कि अगर गिरि किसी पर भविष्य में ऐसी टिप्पणी करते है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं ममता ने विपक्षी पार्टी BJP पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि BJP झूठी बातें और बंगाल के खिलाफ साजिश रची रचने का काम कर रही है। बता दें कि राष्ट्रपति पर अखिल गिरि के बयान के बाद राज्य भर में विरोध प्रदर्शन शुरु हो गया है। इस दौरान भाजपा ने राजभवन जाकर मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है।

Advertisment

नबान्न में संवाददाताओं के सवाल के जवाब में ‘दीदी’ ने कहा, “मैं किसी व्यक्ति के बाहरी सौंदर्य पर विश्वास नहीं करती हूं। केवल बाहर से दिखने में कुछ नहीं होता है। राष्ट्रपति बहुत ही अच्छी हैं। मेरे विधायक के बयान के लिए मैं माफी मांगती हूं। मैं राष्ट्रपति का बहुत सम्मान करती हूं पीएम हो या राष्ट्रपति मैं किसी पर व्यक्तिगत रूप से कुछ नहीं बोलती हूं”

शुभेंदु पर कुत्सा करने का लगाया आरोप

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस दौरान नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी का नाम लिए बिना ही उनपर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जिस तरह की भाषा का उपयोग किया गया है। वह गलत है। वहीं दीदी ने कहा कि तीन साल के बच्चे के जन्मदिन को लेकर राजनीति और आदिवासी महिला पर कटाक्ष किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शुभेंदु अभी सत्ता में हैं, जब सत्ता में नहीं रहेंगे, तो देखेंगे वो बंगाल में रहकर बंगाल के विरुध बातें कर रहे है। दिल्ली को बंगाल को पैसा नहीं देने की बात कह रहे हैं।

price hike Chief Minister Mamata Banerjee west bengal kolkata "Central govenrment kolkata bengal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें