बीते दिन रामनवमी के अवसर के जुलूस पर हुई पत्थरबाजी में मध्यप्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए उपद्रवियों के घर को बुल्ड़ोजर से उड़ा दिया है।
https://www.youtube.com/watch?v=fhGZVTdII9s
खरगोन में बड़ी कार्रवाई…. उपद्रवियों के घर पर चली जेसीबी
.https://t.co/7JOBFBZpLN
.#Khargone #JCB #StonePelting pic.twitter.com/uXb4mocSEE— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 11, 2022
खरगोन रेंज के डीआईजी तिलक सिह ने मीडिया को बताया की सम्पूर्ण कस्बे में कर्फ्यू लगा दिया गया। भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। करीब 400 अतिरिक्त फोर्स आ गया है। एसपी सिद्धार्थ चौधरी के पैर पर गोली लगी है। वह निजी अस्पताल में भर्ती उनकी हालत खतरे से बाहर है। उपद्रवियों की सर्चिग की जा रही है। फिलहाल करीब 70 लोगों को हिरासत में लिया गया है। रात 2 बजे के बाद कोई अप्रिय घटना की सूचना नही है।
बता दें कि खरगोन में भड़की साम्प्रदायिक हिंसा में आधा दर्जन इलाकों में आगजनी हुई जिससे मकानों के जलने से कई परिवार बेघर हो गए। वहीं पथराव और गोली चलने से भी बड़ी संख्या में लोग घायल हुए है । इस पूरे मामले में अब राजनीति भी शुरू हो गई है।