Advertisment

MP Shahdol Bulldozer: दुराचारियों के लिए खौफ बना "मामा का बुलडोजर", लगातार हो रही कार्रवाई

मध्य प्रदेश के शहडोल में इन दिनों दुराचारियों के लिए "मामा का बुलडोजर" खौफ का दूसरा नाम बना हुआ है। यहां लगातार कार्रवाई हो रही है।

author-image
Bansal News
MP Shahdol Bulldozer: दुराचारियों के लिए खौफ बना

शहडोल। MP Shahdol Bulldozer मध्य प्रदेश के शहडोल में इन दिनों दुराचारियों के लिए "मामा का बुलडोजर" खौफ का दूसरा नाम बना हुआ है। यहां लगातार कार्रवाई हो रही है। अब जिले में एक 12 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी के मकाना पर प्रशासन ने बुल्डोजर चल दिया है। यह मकान शासकीय भूमि पर बना हुआ है।

Advertisment

जेल में बंद है आरोपी

दरअसल, करीब 15 दिन पहले 27 वर्षीय आरोपी पड़ोसी ने 12 वर्षीय बच्ची के लिए घर पर अकेला पाकर उसके साथ कथित दुष्कर्म किया। शिकायत के बाद आरोपी के लिए पकड़कर जेल में बंद कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर आरोपी के मकान पर प्रशासन ने बुल्डोजर MP Shahdol Bulldozer चला दिया।

यह भी पढ़ें- Jaya Kishori News: कथावाचक जया किशोरी ने बताया राजनीति करने का तरीका!

पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा

दुष्कर्म के आरोपी के मकान पर बुलडोजर से कार्रवाई किए जाने के दौरान एसडीएम जैतपुर, तहसीलदार , थाना प्रभारी के साथ ही आसपास के थाना एवं चौकी प्रभारी सहित भारी पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा। यह कार्रवाई शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई।

Advertisment

लगातार की जा रही ऐसी कार्रवाई

यहां बता दें कि एमपी के शहडोल में इन दिनों "मामा का बुलडोजर" MP Shahdol Bulldozer दुराचारियों के लिए खौफ का दूसरा नाम बना हुआ है। जिले में इस तरह के आसामजिक तत्वों पर प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव में भी मार्च महीने में इसी तरह की कार्रवाई की गई थी।

यह भी पढ़ें- Sameer Wankhede: सीबीआई के दफ्तर पहुंचे पूर्व एनसीबी निदेशक, इस मामले में फंंसे

खैरहा थाना क्षेत्र में भी हुई थी कार्रवाई

यहां खैरहा थाना क्षेत्र में एक तीन वर्षीय बच्ची से दुराचार किया गया था, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत गई थी। प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए आरपियों के मकान को बुलडोजर से ढहा दिया था। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची दुष्कर्म और हत्या के आरपियों पर भी इसी तरह की कार्रवाई की गई थी।

Advertisment

जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में भी चला बुलडोजर

शहडोल में ही एक 65 वर्षीय महिला से दुष्कर्म कर उसकी हत्या का आरोपियों के घर पर भी प्रशासन ने बुलडोजर MP Shahdol Bulldozer चलाते हुए कार्रवाई की। यह कार्रवाई जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में मार्च के महीने में हुई। दुष्कर्म की घटना 10 फरवरी की बताई जा रही है। 65 वर्षीय वृद्धा से घर में घुसकर दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी।

यह भी पढ़ें- MP Election 2023: कांग्रेस नेता नूरी खान ने कैलाश विजयवर्गीय को क्यों बताया पशुतुल्य, दे डाली ये सलाह

बहू से दुष्कर्म करने वाले ससुर पर भी कार्रवाई

शहडोल जिले में ही बहू के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी पर भी इसी तरह की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई करीब ढाई महीने बाद की गई। जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में बहु को घर में आकेला पाकर ससुर ने उसके साथ दुष्कर्म किया था, जिसके बाद ससुर के मकान पर प्रशासन ने बुलडोजर MP Shahdol Bulldozer चला दिया।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Bomb Blast Threat Alert: क्या सच हो जाएगा 6 चिट्ठियों का दावा, ब्लास्ट को लेकर पूरे पंजाब में हाई अलर्ट

madhya pradesh rape Shahdol Bulldozer action miscreant MP Shahdol Bulldozer
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें