Malthone Road Accident: मध्य प्रदेश में सागर जिले के मालथौन में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई, जबकि चार लोग घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, एक तेज रफ्तार कार बांदरी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में चार लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि, कार जबलपुर से राजस्थान जा रही थी।
दरअसल जबलपुर से राजस्थान की ओर जा रही कार एनएच 44 मालथौन सागर नेशनल हाईवे रोड पर तेज रफ्तार में होने के कारण आनियंत्रित हो गई और कार डिवाइडर से जा टकराई। जिसमें कार सवार पांच लोग घायल हो गए। हालांकि सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया।
जिसमें जिला अस्पताल ले जाते समय एक की रास्ते में मौत हो गई। घटना बुधवार रात 3:30 बजे के करीब की बताई जा रही है। पूरा मामला बांदरी थाना क्षेत्र के रजवास ग्राम हाईवे रोड का है।