Advertisment

मालथौन: डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, एक की मौत, 4 लोग घायल, जबलपुर से राजस्थान जा रही थी गाड़ी

मालथौन: डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, एक की मौत, 4 लोग घायल, जबलपुर से राजस्थान जा रही थी गाड़ीMalthone accident High speed car collides with dividers One person Died 4 injured in Malthone Madhya Pradesh

author-image
Sonu Singh
मालथौन: डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, एक की मौत, 4 लोग घायल, जबलपुर से राजस्थान जा रही थी गाड़ी

Malthone Road Accident: मध्य प्रदेश में सागर जिले के मालथौन में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई, जबकि चार लोग घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, एक तेज रफ्तार कार बांदरी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में चार लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि, कार जबलपुर से राजस्थान जा रही थी।

Advertisment

दरअसल  जबलपुर से राजस्थान की ओर जा रही कार एनएच 44 मालथौन सागर नेशनल हाईवे रोड पर तेज रफ्तार में होने के कारण आनियंत्रित हो गई और कार डिवाइडर से जा टकराई। जिसमें कार सवार पांच लोग घायल हो गए। हालांकि सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को गंभीर हालत  में जिला अस्पताल रेफर किया गया।

जिसमें जिला अस्पताल ले जाते समय एक की रास्ते में मौत हो गई। घटना बुधवार रात 3:30 बजे के करीब की बताई जा रही है। पूरा मामला बांदरी थाना क्षेत्र के रजवास ग्राम हाईवे रोड का है।

Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News madhya pradesh bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi bhopal MP road accident rajasthan Sagar car collides with dividers Malthone Malthone accident Malthone Road Accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें