Advertisment

G20 रात्रिभोज में शामिल नहीं होंगे मल्लिकार्जुन खड़गे, नहीं मिला राष्ट्रपति से निमंत्रण

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अध्यक्ष द्रौपदी मुर्मू ने जी20 रात्रिभोज के लिए निमंत्रण नहीं भेजा है. राष्ट्रपति की ओर से विपक्षी दलों के नेताओं को रात्रिभोज में शामिल होने का निमंत्रण भेजा गया था.

author-image
Bansal news
G20 रात्रिभोज में शामिल नहीं होंगे मल्लिकार्जुन खड़गे, नहीं मिला राष्ट्रपति से निमंत्रण

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अध्यक्ष द्रौपदी मुर्मू ने जी20 रात्रिभोज के लिए निमंत्रण नहीं भेजा है. राष्ट्रपति की ओर से विपक्षी दलों के नेताओं को रात्रिभोज में शामिल होने का निमंत्रण भेजा गया था.पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने 9 सितंबर को आयोजित रात्रिभोज में शामिल होने की पुष्टि कर दी है.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, मल्लिकार्जुन खड़गे के ऑफिस ने बताया कि उन्हें डिनर के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है. मल्लिकार्जुन खड़गे देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. शनिवार को राष्ट्रपति की ओर से रात्रि भोज का आयोजन किया गया है.

Advertisment

रात्रिभोज का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में जी20 सम्मेलन के लिए तैयार किये गये भारत मंडपम में किया जायेगा. यह एक छोटा सा सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. जी20 सम्मेलन के विशेष सचिव मुक्तेश परदेशी ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ रात्रि भोज का भी आयोजन किया गया है.

इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में दुनिया भर से 400 मेहमान हिस्सा लेंगे. इसमें 78 कलाकार देश की संगीत विरासत को मेहमानों के सामने पेश करेंगे.  34 हिंदुस्तानी कलाकार, 18 कर्नाटक और 14 लोक वाद्ययंत्रों का उपयोग करेंगे. तीन घंटे की प्रस्तुति के लिए देशभर के कलाकार 31 अगस्त से ही तैयारी कर रहे हैं.

78 कलाकारों का समूह देगें विशेष प्रस्तुति

6 साल की रक्षिता भी परफॉर्म करेगी. वह विदेशी मेहमानों के सामने परफॉर्म करने वाली सबसे कम उम्र की कलाकार हैं। वह वायलिन बजाएंगी, जबकि 56 वर्षीय धंगाली वादक सोनू धवालु महासे सबसे उम्रदराज़ कलाकार होंगे। इस पूरे समूह में 11 बच्चे, 13 महिलाएं और 6 विकलांग, 26 पुरुष और 22 पेशेवर शामिल हैं।

Advertisment

रात्रिभोज में ममता बनर्जी और नीतीश कुमार होंगे शामिल

राष्ट्रपति के जी20 भोज में शामिल होने के लिए ममता बनर्जी शनिवार को दिल्ली आएंगी. अधिकारियों ने कहा कि बनर्जी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के निमंत्रण पर राष्ट्रीय राजधानी का दौरा करेंगी.

अधिकारियों ने यह भी कहा कि बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना, जिनके साथ बनर्जी के अच्छे संबंध हैं,  राष्ट्रपति के रात्रिभोज में उपस्थित हो सकती हैं.

वहीं रात्रिभोज में नीतीश कुमार के भी शामिल होने की उम्मीद है. इस दौरान उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी हो सकती है.

Advertisment

इंडिया या भारत नाम पर जारी है विवाद

रात्रि भोज के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एचडी देवेगौड़ा को भी आमंत्रित किया गया है. हालांकि, दोनों नेता रात्रिभोज में शामिल होंगे या नहीं, इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के निमंत्रण पत्र को लेकर भी विवाद चल रहा है. पत्र में भारत का राष्ट्रपति लिखा था, जिसे लेकर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद देश के नाम इंडिया या भारत को लेकर विवाद शुरू हो गया.

ये भी पढ़ें:

G-20 Summit: G-20 समिट के आज दिल्ली पहुंचेंगे बाइडेन, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Advertisment

Weather Update Today: दिल्ली-UP समेत इन राज्यों में आज होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Bageshwer By Election 2023: बागेश्वर उपचुनाव की मतगणना आज, BJP-कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला

First anniversary of Bharat Jodo Yatra: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की पहली वर्षगांठ, फर्रूखाबाद में सलमान खुर्शीद ने मार्च निकाला

G-20 Summit 2023: 2,700 करोड़ की लागत से बना भारत मंडपम में होगा जी-20 सम्मेलन, देखिए इसकी तस्वीरे

PM Modi G20 summit G20 Summit Live india g20 summit g20 summit 2023 G20 summit in delhi G20 Summit India जी20 सम्मेलन G20 Live G20 Summit 2023 Live G20 डिनर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें