Advertisment

Mallikarjun Kharge Statement: पीएम मोदी को लेकर खड़के का बयान ! बताया 'कांग्रेस' का मुख्य मिशन !

author-image
Bansal News
Mallikarjun Kharge Statement: पीएम मोदी को लेकर खड़के का बयान ! बताया  'कांग्रेस' का मुख्य मिशन !

नई दिल्ली। Mallikarjun Kharge Statement: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर जहां पर प्रबल दावेदार में मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadke) का नाम सामने आ रहा है वहीं पर हाल ही में उनका बड़ा बयान सामने आया है जिसमें उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को हराने की बात कही और कहा कि, कांग्रेस का मुख्य मिशन पीएम मोदी को हराना है।

Advertisment

वीडियो में क्या कही बात

आपको बताते चलें कि, सामने आए वीडियो में कहा कि, राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि, यदि मोदी को नहीं रोका गया और उन्हें अधिक शक्ति मिली तो देश में सनातन धर्म और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का राज आ जाएगा। जहां पर वीडियो से साफ हो रहा है कि, कांग्रेस अध्यक्ष पद को संभालने के बाद उनकी रणनीति क्या रहने वाली है। कांग्रेस की राजनीति, मोदी को हटाने पर इसलिए केंद्रित है, ताकि वो सनातन को रोक सके, या फिर उसे ख़त्म कर सके।

[video width="416" height="236" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/10/bMeqjfNoZhjPgb0b.mp4"][/video]

कांग्रेस लगाती रही आरोप

आपको बताते चलें कि, कांग्रेस अमूमन मोदी सरकार पर देश बेचने, बेरोज़गारी, महंगाई के आरोप लगाती रही है, लेकिन भावी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस वीडियो में जोर देकर कह रहे हैं कि, सनातन धर्म को रोकने के लिए ही मोदी को हराना जरुरी है।

Advertisment

Congress national news Viral Video Hindu Sanatan Dharma NarendraModi indianews indianpolitics malliarjun kharge rahulgandhi soniagandhi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें