Advertisment

Jai Samvidhan Rally: खड़गे ने शाह-योगी को किया टारगेट, कहा- गंगा में डुबकी लगाने से क्या खत्म होगी गरीबी?

Mallikarjun Kharge Statement: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इंदौर के महू में 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली में  अमित शाह और सीएम योगी को किया टारगेट, कहा- गंगा में डुबकी लगाने से क्या खत्म होगी गरीबी?

author-image
BP Shrivastava
Mallikarjun Kharge Statement

Mallikarjun Kharge Statement: मध्यप्रदेश के महू में 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली में सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी नेता अमित शाह और सीएम योगीआदित्य नाथ को टारगेट किया है। उन्होंने कहा कि गंगा में डुबकी लगाने से क्या गरीबी खत्म हो जाएगी? उन्होंने ने कहा, बीजेपी नेताओं में कैमरों में आने के लिए डुबकी लगाने की होड़ कर रहे हैं।
यहां बता दें, सोमवार को महू में कांग्रेस रैली से थोड़ी देर पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई है।

Advertisment

खड़गे ने कहा कि बीजेपी नेता तब तक डुबकी लगाते रहते हैं जब तक कि यह कैमरे पर अच्छा न लगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वे किसी की आस्था पर सवाल नहीं उठा रहे हैं। इसके बावजूद अगर किसी को उनकी बात से ठेस पहुंची है तो वे उनसे माफी मांगते हैं।

‘मैं किसी की आस्था पर सवाल नहीं उठाना चाहता'

खड़गे ने इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि " मोदी के झूठे वादों के जाल में न फंसें। क्या गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी खत्म हो जाती है? क्या इससे आपका पेट भरता है? मैं किसी की आस्था पर सवाल नहीं उठाना चाहता। अगर किसी को बुरा लगता है तो मैं माफी मांगता हूं।"

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "लेकिन मुझे बताइए, जब एक बच्चा भूख से मर रहा है, स्कूल नहीं जा रहा है, मजदूरों को उनका हक नहीं मिल रहा है, ऐसे समय में ये लोग हजारों रुपए खर्च कर रहे हैं और (गंगा में) डुबकी लगाने की होड़ कर रहे हैं।"

Advertisment

'हमें धर्म के नाम पर गरीबों के शोषण से दिक्क्त'

खड़गे ने कहा कि वे तब तक डुबकी लगाते रहते हैं, जब तक कैमरे पर यह अच्छा न लगे। उन्होंने कहा, "ऐसे लोग देश का भला नहीं कर सकते हैं। हमारी आस्था भगवान में है - लोग हर दिन घर पर पूजा करते हैं, सभी महिलाएं पूजा करने के बाद अपने घरों से बाहर निकलती हैं, कोई मुद्दा नहीं है, लेकिन हमें धर्म के नाम पर गरीबों के शोषण से दिक्कत है।"

ये भी पढ़ें:  Mahakumbh: मौनी अमावस्या पर प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जरूरी सूचना, प्रशासन ने बदल दिए हैं रूट

कुछ घंटों बाद ही खड़गे ने निशाना साधा

महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में शाह द्वारा डुबकी लगाने के कुछ घंटों बाद कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे की टिप्पणी आई। शाह ने कुछ शीर्ष संतों के साथ दोपहर करीब एक बजे गंगा में डुबकी लगाई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अलग से डुबकी लगाई। गृह मंत्री ने जूनापीठाधीश्वर महामंडलेश्वर आचार्य अवधेशानंद गिरि महाराज और कुछ अन्य शीर्ष संतों के साथ एक तैरते हुए घाट पर एक झोपड़ी में बातचीत भी की।

Advertisment

Mahakumbh Dharm Sansad: देवकीनंदन ठाकुर ने वक्फ बोर्ड पर साधा निशाना, बोले-  राम मंदिर तो झांकी है..

Mahakumbh Dharm Sansad

Mahakumbh Dharm Sansad: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के दौरान सोमवार को धर्म संसद का आयोजन किया गया। यह संसद सनातन बोर्ड के गठन के लिए आयोजित की गई थी। इसमें चारों शंकराचार्य और वैष्णव यह तय करेंगे कि इसकी संरचना कैसी होनी चाहिए। धर्म संसद के मुख्य वक्ता कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कई विवादास्पद मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए तथा सनातन धर्म की रक्षा का आह्वान किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Congress amit shah Indore News Mallikarjun Kharge mallikarjun kharge statement Jai Samvidhan Rally Kharge attack on bjp Ganga Main Dubki
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें