Advertisment

Singrauli Hadsa: आरडीसीसी कॉम्‍प्‍लेक्‍स में भीषण आगजनी, 14 झुलसे, एक गंभीर, Ashoknagar में चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग,

Singrauli Hadsa: आरडीसीसी कॉम्‍प्‍लेक्‍स में लगी आग, 14 लोग झुलसे, Train Hadsa Ashoknagar में चलती ट्रेन के इंजन में लगी भीषण आग

author-image
Sanjeet Kumar
Singrauli Hadsa: आरडीसीसी कॉम्‍प्‍लेक्‍स में भीषण आगजनी, 14 झुलसे, एक गंभीर, Ashoknagar में चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग,

   हाइलाइट्स

  • सिंगरौली में कॉम्‍प्‍लेक्‍स शॉट सर्किट से हादसा
  • कॉम्‍प्‍लेक्‍स में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला
  • बचाव कार्य में लगा नगर निगम का अमला
Advertisment

Singrauli Hadsa: सिंगरौली में आरडीसीसी कॉम्‍प्‍लेक्‍स में अचानक भीषण आग लग गई। इस हादसे में 14 लोग झुलस गए हैं। वहीं इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घायलों को अलग-अलग अस्‍पतालों में रेफर किया गया है। कॉम्‍प्‍लेक्‍स में आग की घटना शॉट सर्किट होने से हुई है। हालांकि इस मामले की जांच की जा रही है।

घटना स्‍थल पर कलेक्‍टर, एसपी समेत नगर निगम के अधिकारी मौजूद हैं।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1776616407800643674

अशोक नगर में माल गाड़ी के इंजन में भीषण आग लग गई। ट्रेन के इंजन में आग लगने के बाद लोको पायलट ने अपनी सूझबूझ दिखाई और अपनी जान बचाई। इंजन में लगी भीषण आग पर जल्‍द ही काबू पा लिया गया। इससे बड़ा हादसा टल गया।

Advertisment

ट्रेन हादसा अशोक नगर के सेमरखेड़ी स्‍टेशन के पास हुआ है। जहां चलती ट्रेन में अचानक से धुआं दिखाई देने लगा। लोको पायलट ने देखा तो ट्रेन के इंजन में भीषण आग लगी हुई थी। हादसे में कोई जानमाल की हानी नहीं हुई है।

सिंगरौली के आरडीसीसी में लगी आग

इधर सिंगरौली (Singrauli Hadsa) में RDCC कॉम्प्लेक्स में आग लग गई। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आब पर काफी मशक्‍कत के बाद काबू पाया।

इस हादसे में 14 लोग झुलस गए हैं। जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना के बाद मौके पर कलेक्‍टर, एसपी व निगम अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

Advertisment

घटना विंधनगर थाना क्षेत्र की है।

   अस्‍पताल में कराया भर्ती

मौके पर पहुंचे कलेक्टर, एसपी, नगर निगम के अधिकारी, जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। आग हादसे में बचाव कार्य (Singrauli Hadsa) में सात लोग लगे हुए हैं।

एक की स्थित गंभीर है, एक को जिला अस्पताल, एक एनटीपीसी अस्पताल एवं पांच घायलों को सिंगरौली अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का उपचार जारी है।

इस हादसे में कुल 14 लोग झुलसे हैं।

   कॉम्‍प्‍लेक्‍स के पास लगी भीड़

विंधनगर थाना क्षेत्र के मुख्य रोड पर कॉम्‍प्‍लेक्‍स आरडीसीसी (Singrauli Hadsa) में भीषण आग लगी है। आगजनी के बाद यहां बड़ी संख्‍या में लोगों का जमावड़ा हो गया है।

Advertisment

इस कॉम्‍प्‍लेक्‍स में कई लोगों के फंसे होने की सूचना है।

   कोटा जा रही थी मालगाड़ी

Train Hadsa

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार मालगाड़ी (Train Hadsa) सागर से होकर कोटा की ओर जा रही थी। इस दौरान सेमरखेड़ी स्‍टेशन के पास ट्रेन में हादसा हो गया।

ट्रेन के इंजन में अचानक से आग (Train Accident) लग गई। आग लगने के कारणों को अभी पता नहीं चल सका है। रेलवे की दुर्घटना नियंत्रण टीम व रेलवे अफसरों को इसकी सूचना दी गई।

सूचना के बाद पूरी टीम मौके पर पहुंची। जहां हादसे व आगजनी के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Ujjain में चोरी का अनोखा मामला: खाने का लालच देकर कार में बकरी को बैठा ले गए चोर, Video Viral

   रूट की अन्‍य ट्रेनों को रोका

चलती मालगाड़ी (Train Hadsa) में भीषण आग लगने के बाद रेलवे (Train Accident) ने बीना से कोटा की ओर जाने वाली ट्रेनों को रोक दिया। हादसे के बाद दुर्घटना नियंत्रण की टीम मौके पर पहुंची।

जहां इंजन की जांच की जा रही है। देर रात के बाद फिर से इस रूट को खोल दिया गया।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें