Plane Carrying Malawi Vice President Missing: मलावी (Malawi) के उपराष्ट्रपति सोलोस चिलमा (Saulos Chilima) को ले जा रहा एक विमान लापता हो गया है। विमान में चिलमा के अलावा 9 अन्य लोग भी सवार थे।
मलावी सरकार ने एक बयान में कहा कि मलावी डिफेंस फोर्सेज के एक विमान ने लिलोंगवे से उड़ान भरी थी, विमान को मुजूजू इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरना था। हालांकि विमान का रडार से संपर्क टूट गया। सरकार ने एक बयान में कहा, “रडार से दूर जाने के बाद से विमान से संपर्क करने के विमानन अधिकारियों के सभी प्रयास अब तक विफल रहे हैं। ”
विमान ने लिलोंगवे से स्थानीय समयानुसार सुबह 9:00 बजे उड़ान भरी थी और उसमें 51 साल के चिलमा के साथ अन्य लोग सवार थे।
पूर्व फर्स्ट लेडी भी थीं विमान में
टेलीविजन पर राष्ट्र के नाम संबोधन में राष्ट्रपति ने कहा कि विमान ने सुबह 9 बजे (0700 GMT) उड़ान भरी थी, जिसमें 51 वर्षीय चिलिमा और 9 अन्य लोग सवार थे, लेकिन खराब मौसम के कारण यह रनवे पर उतर नहीं सका।
उन्होंने बताया कि मलावी की पूर्व फर्स्ट लेडी शानिल जिम्बिरी (मुलुज़ी) भी उस विमान में सवार थीं। बता दें कि ये सभी एक पूर्व कैबिनेट मंत्री के अंतिम संस्कार के लिए राजधानी लिलोंगवे से 370 किलोमीटर (230 मील) की दूरी तय कर म्ज़ुज़ू शहर जा रहे थे।
चकवेरा ने कहा, “म्जुजू पहुंचने पर पायलट खराब मौसम में विजिबिलिटी कम होने के कारण विमान को उतारने में असफल रहा और फिर एयरपोर्ट अधिकारियों ने विमान को लिलोंगवे लौटने की सलाह दी, फिर थोड़ी देर बाद अधिकारियों का विमान से संपर्क जल्द ही टूट गया।”
उपराष्ट्रपति के मौत की आशंका
विमान से संपर्क न साध पाने के हालात में राष्ट्रपति ने खोज एवं बचाव अभियान की शुरूआत की। टीम विमान को ट्रैक करने का प्रयास कर रही है। अभी तक उसका सही लोकेशन प्राप्त नहीं हुआ है। इस हादसे के बाद मलावी के राष्ट्रपति लाजरस चकवेरा ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने अपनी बहामास यात्रा को रद्द कर दिया है।