Advertisment

Malaika Arora: पिता की मौत के बाद मलाइका ने किया पोस्ट; फैंस बोले- बेटी और पिता में महज 11 साल का अंतर?

Malaika Arora: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता ने बुधवार को सुसाइड कर लिया। अब एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर चुप्पी तोड़ी है।

author-image
Ujjwal Rai
malaika aroara

Malaika Arora: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता ने बुधवार को सुसाइड कर लिया। जानकारी के मुताबिक उन्होंने मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित एक इमारत की छठी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी।

Advertisment

इस घटना के बाद मलाइका के एक्स हसबैंड अरबाज खान समेत कई सेलेब्स उनके घर पहुंचे। वहीं, एक्ट्रेस भी पुणे से मुंबई पहुंची। इस दौरान का वीडियो भी सामने आया था।

वहीं, अब मलाइका ने अपने पिता की मौत पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है।

हमें प्राइवेसी दें: मलाइका

Advertisment

एक्ट्रेस ने लिखा कि- “हमें अपने डियर फादर अनिल मेहता के निधन की घोषणा करते हुए बहुत दुख हो रहा। वह एक जेंटल सोल, एक समर्पित दादा, एक प्यारे पति और हमारे बेस्ट फ्रेंड थे। हमारा परिवार इस सदमे से शॉक में है और हम इस मुश्किल वक्त में मीडिया और शुभचिंतकों से प्राइवेसी की रिकेवस्ट करते हैं। हम आपकी अंडरस्टैंडिंग और सपोर्ट की रिस्पेक्ट करते हैं।”

क्या मलाइका के सौतेले पिता थे अनिल?

मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता को लेकर कहा जा रहा है कि वे उनके सौतेले पिता था। बुधवार को जब उनके निधन की खबरें सामने आईं, तब उनका नाम हर जगह अनिल अरोड़ा बताया गया। लेकिन, पुलिस ने जब बयान जारी किया तो नाम अनिल मेहता बताया।

maliaka arora and amrita arora

इसके बाद मलाइका अरोड़ा ने भी पिता के निधन की सूचना देते हुए जो पोस्ट शेयर किया है उसमें नाम अनिल मेहता लिखा है। उपनाम में यह अंतर देख तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। दावा यह भी किया जा रहा है कि अनिल मेहता मलाइका और अमृता के सौतेले पिता थे।

Advertisment

पिता और बेटी की उम्र में महज 11 साल का फर्क

malaika arora with father anil mehta

मलाइका के पोस्ट शेयर करने के बाद फैंस ने कई सवाल उठाए कि क्या वे मलाइका के स्टेपफादर थे। दरअसल, अनिल मेहता का जन्म 11 फरवरी 1962 को हुआ था। वहीं, मलाइका अरोड़ा का जन्म 23 अक्टूबर 1973 को हुआ। इस तरह से दोनों की उम्र में सिर्फ 11 साल का अंतर है।

फैंस ने उठाए सवाल!

[caption id="attachment_661058" align="alignnone" width="448"]malaika arora मलाइका की पोस्ट पर फैन का कमेंट[/caption]

[caption id="attachment_661057" align="alignnone" width="455"]malaika arora फैंस ने मलाइका की पोस्ट पर किए कमेंट[/caption]

Advertisment

मलाइका के माता-पिता ने लिया था तलाक

बता दें कि मलाइका की मां जॉयस पॉलीकार्प और अनिल मेहता शादी के बाद अलग हो गए थे। उस वक्त मलाइका सिर्फ 11 साल की थीं।

जॉयस के पहले पति की बेटी हैं मलाइका?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि अनिल मेहता से शादी करने से पहले जॉयस ने एक और शादी की थी। अपने पहले पति के साथ ही वह मलाइका और अमृता की मां बनी थीं। फिर, बाद में अलग हो गईं। हालांकि, इन सभी खबरों की पुष्टि नहीं हुई है।

मौत से पहले अनिल ने की थी बेटियों से बात

जांच अधिकारी के मुताबिक सुसाइड करने से ठीक पहले अनिल मेहता ने मलाइकाऔर उनकी बहन अमृता से फोन पर बात की थी। उन्होंने कहा था कि वे बीमार और थके हुए हैं।

पैपराजी पर भड़के वरुण धवन

एक्टर वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मलाइका के पिता के निधन पर शोक जताते हुए लिखा- 'ये सबसे असंवेदनशील बात है कि दुख मनाने वाले लोगों के चेहरों पर आप कैमरा लगा रहे हैं।

varun dhawan

जरा सोचें आप क्या कर रहे हैं या जब आप ऐसा करते हैं तो उनपर क्या बीतती है। मैं समझता हूं ये आपका काम है, लेकिन कभी-कभी इससे कोई दूसरा इंसान ठीक फील नहीं करता। '

ये भी पढ़ें...Malaika Arora Father: एक्‍ट्रेस Malaika Arora के पिता ने छत से कूदकर दी जान, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें