/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Anuppur-News.png)
हाइलाइट्स
26 मार्च को हुए मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा
दोस्तों ने साजिश रचकर उतारा था मौत के घाट
पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
Anuppur News: अनूपपुर के बिजुरी थाना क्षेत्र में 26 मार्च को हुई हत्या का बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक, मृतक मिर्ची उर्फ सूर्यनारायण कोल अपने पैसे का दिखावा कर अपने दोस्तों की गरीबी का मजाक उड़ाता था। जिससे आरोपी सूर्यनारायण कोल से रंजिश रखते थे। 5 आरोपियों ने साजिश रचकर पत्थर और बियर की बोतल से मार कर मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1775409831874097650?s=20
यह है पूरा मामला
आपको बता दें कि अनूपपुर (Anuppur News) जिले की बिजुरी थाना क्षेत्र में 26 मार्च की रात कोरजा रोड़ टिकरी खेरवा में सुनसान मैदान में महुआ पेड़ के पास एक सूर्यनारायण कोल की लाश मिली थीं। जिसकी पुलिस ने जांच शुरू की। सूर्यनारायण कोल के शरीर में चोट के निशान थे।
पुलिस ने सूर्यनारायण की पहचान सूर्यनारायण उर्फ मिर्ची कोल पिता कोमला कोल उम्र 20 साल निवासी ठोड़हा थाना कोतमा के रूप में हुई थी। सूर्यनारायण 25 मार्च की रात से घर से बाहर गया था। 26 मार्च की रात उसका शव घटना स्थल बिजुरी के पास पाया गया था।
पुलिस ने मामले में परिवारजनों और ग्रामीणों से बारीकी से पूछताछ की थी। जो संदेहियों के बारे में बताया गया था, उनसे से भी पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान 5 आरोपी दुर्योधन विश्वकर्मा पिता मंगलू विश्वकर्मा उम्र 30 साल, बीरन प्रसादकोल पिता रामस्वरूप कोल उम्र 24 साल, उमेश उर्फ छोटू कोल पिता रामस्वरूप कोल उम्र 20 साल, मदन चौधरी पिता लाला प्रसाद चौधरी 28 साल, राकेश चौधरी पिता सुरेश चौधरी उम्र 20 साल सभी गिरफ्तार किए गए।
दोस्तों की गरीबी का मजाक उड़ाना युवक पर पड़ा भारी
जब पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की खुलासा हुआ कि मिर्ची उर्फ सूर्यनारायण कोल अपने पैसे का दिखावा करता था। पैसों का दिखावा कर अपने दोस्तों की गरीबी का मजाक उड़ाता था। जिससे आरोपी सूर्यनारायण ​​​​​​​से रंजिश रखा करते थे।
25 मार्च को सूर्यनारायण ने आरोपी छोटू उर्फ उमेश कोल के साथ मारपीट का मजाक भी बनाया था। इसके साथ ही सूर्यनारायण के जीजा आनन्द ने छोटू उर्फ उमेश कोल के साथ मारपीट की थी। जिससे नाराज होकर आरोपियों ने सूर्यनारायण की हत्या करने की साजिश रची।
ये भी पढ़ें: Anuppur TI suicide: टीआई संतोष कुमार ने की आत्महत्या, एक दिन पहले ही सिवनी हुआ था ट्रांसफर
आरोपियों ने साजिश के मुताबिक बिजुरी से बाहर सुनसान मैदान को चुना। बातचीत के बहाने सूर्यनारायण ले जाकर उसके साथ मारपीट की और उसका मोबाइल छीन लिया। पांचों आरोपियों ने लकड़ी, रॉड, ईंट और बियर की बोतल से उस पर हमला किए और उसकी हत्या कर दी।
इसके बाद उसकी पहचान छुपाने के लिए दस्तावेज और मोबाइल को अपने साथ से ले गए। पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल, दस्तावेज, बाइक और हथियार जब्त किए हैं। इसके साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें