Advertisment

Noida Death Incident: महंगा पड़ा वीडियो बनाना गलती से लगी फांसी

इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से सटे राज्य उत्तर प्रदेंश के नोएडा से सामने आई है।

author-image
Bansal News
Noida Death Incident: महंगा पड़ा वीडियो बनाना गलती से लगी फांसी

नोए़डा। Noida Death Incidentइस वक्त की बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से सटे राज्य उत्तर प्रदेंश के नोएडा से सामने आई है। जहां पर नोएडा सेक्टर-113 थाना क्षेत्र में पृथला गांव में एक बच्चा वीडियों बनाते समय सुपरमैन का कॉस्टयूम पहने स्टंट कर रहा था, उसी दौरान जो कॉस्टयूम उसने पहनी हुई थी, उसी दौरान उसने जो कपड़े गर्दन में डाल रखी थी, वही कपड़ा कही फंस गया था। जिसकी वजह से वो चोटिल हो गया। जिसके बाद बच्चे को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया वही उसका इलाज चल रहा था।Noida Death Incident

ADCP रणविजय का बयान

आपको बता दें की नोएडा सेक्टर-113 थाना क्षेत्र में पृथला गांव में एक बच्चा वीडियो बनाते समय सुपरमैन का स्टंट कर रहा था, उसी दौरान उसने जो कपड़े गर्दन में डाल रखे थे, वो कहीं फंस गए और वो चोटिल हो गया। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था जहां उसकी मृत्यु हो गई। वही इसी घटना को लेकर ADCP रणविजय ने कहा की ये बाकी माता-पिता के लिए एक संदेश है कि बच्चों पर ध्यान दें, इस तरफ के स्टंट करने से उन्हें रोका जाए, उन्हें शिक्षित किया जाए।Noida Death Incident

Advertisment

Advertisment
चैनल से जुड़ें