/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Makhan-Nagar-TI-pitai-video-viral-Narmadapuram-hindi-news.webp)
हाइलाइट्स
माखन नगर थाने के TI का वीडियो वायरल
आरोपियों को बेल्ट से पीटा
25 अक्टूबर की घटना
Narmadapuram TI Pitai Video: नर्मदापुरम के माखन नगर थाने के प्रभारी मदन पवार का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वे 2 बदमाशों की हथेलियों और तलुओं पर बेल्ट से मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह घटना 25 अक्टूबर की बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि यह वीडियो थाने में मौजूद किसी पुलिसकर्मी ने छिपकर बनाया था।
आरोपी की बेल्ट और मुक्कों से पिटाई
पहले वीडियो में टीआई एक आरोपी को जमीन पर बैठाकर पैर पर जूता रखकर बेल्ट से मारते हैं। दूसरे वीडियो में आरोपी के बाल पकड़कर बेल्ट और मुक्कों से पिटाई की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, पिटाई झेल रहा आरोपी समीर खान दिव्यांग है।
TI बोले-बदमाशों को समझाने के लिए सख्ती
वीडियो वायरल होने के बाद टीआई मदन पवार ने सफाई दी कि समीर खान उर्फ पिद्दा और विष्णु कहार शातिर अपराधी हैं। उन्होंने बताया कि दोनों ने राजोन गांव के सरपंच को हत्या की धमकी दी थी और एक व्यक्ति के घर जाकर हमला करने की कोशिश की थी। टीआई ने कहा कि समाज में गाली-गलौज और उपद्रव करने की वजह से उन्हें समझाने के लिए सख्ती की गई थी।
कैमरे पर माफी मंगवाई
तीसरे वीडियो में दोनों आरोपियों से कैमरे के सामने माफी मंगवाई जा रही है। वे कहते दिख रहे हैं जीतू भैया, गोलू भैया, आज के बाद आपसे कोई बात नहीं करूंगा। सूत्रों के अनुसार, यह वीडियो थाना प्रभारी ने दूसरे पक्ष के सामने बनवाया, जिससे उनकी निष्पक्षता पर सवाल उठने लगे हैं।
[caption id="attachment_925570" align="alignnone" width="1102"]
आरोपियों को पीटते हुए TI मदन पवार[/caption]
TI का दावा-अपराधियों का पुराना रिकॉर्ड
थाना प्रभारी ने कहा कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट, झगड़े और धमकी देने के कई मामले दर्ज हैं। समीर खान ने मोबाइल पर जीतू नाम के युवक को मारने की धमकी दी थी और सरपंच की हत्या की बात कही थी। टीआई के मुताबिक, उनकी हरकतों से हिंदू-मुस्लिम विवाद की स्थिति बन सकती थी, इसलिए उन्हें थाने बुलाकर थोड़ी सख्ती बरती गई।
आरोपी ने की एसपी से शिकायत
समीर खान ने एसपी से शिकायत की है कि टीआई और अन्य पुलिसकर्मियों ने मारपीट कर उसका वीडियो बनाया, जिससे उसकी छवि खराब हुई है। उसने कहा कि वह दिव्यांग है और निर्दोष होने के बावजूद उस पर धारा 170 के तहत केस दर्ज किया गया और नगर में जुलूस निकालकर हवालात भेजा गया।
ये खबर भी पढ़ें: स्टेशनरी दुकानदार का बेटा बना CA टॉपर, मुकुंद को फाइनल एग्जाम में 600 में से 500 अंक मिले
मामला कैसे शुरू हुआ ?
24 अक्टूबर को राजोन के सरपंच लखन कीर के बेटे की गाड़ी को समीर खान के ड्राइवर विष्णु ने ट्रैक्टर से टक्कर मारी थी। इस पर अशोक नामक व्यक्ति ने विष्णु के खिलाफ एक्सीडेंट का केस दर्ज कराया। इसके बाद समीर खान नाराज हो गया और जीतू कीर को फोन पर धमकी दी। फिर समीर 8-10 लोगों के साथ जीतू के घर हमला करने पहुंचा। इस पर जीतू कीर ने भी समीर और विष्णु के खिलाफ FIR दर्ज कराई।
विष्णु के खिलाफ पुराने केस
रजोन बाबई गांव के विष्णु कहार पर पहले से ही चोरी, मारपीट, रेत चोरी, अवैध हथियार और अड़ीबाजी जैसे 13 मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ 5 बार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा चुकी है।
भोपाल में नशे में धुत युवक ने कार से मचाया कहर: रेलवे स्टेशन के पास 7 लोग घायल, ठेले और गाड़ियां चकनाचूर
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bhopal-accident.webp)
Bhopal JN Railway Station Accident: भोपाल के 6 नंबर रेलवे स्टेशन (Railway Station) के पास सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। एक पुलिसकर्मी नशे में धुत होकर अपनी कार तेज़ रफ्तार में चला रहा था और नियंत्रण खो बैठा। कार ने सड़क किनारे खड़े ठेलों, गाड़ियों और कई राहगीरों को टक्कर मार दी। हादसे में दो लड़कियाँ, चार युवक और एक बुज़ुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें