Advertisment

अपने फोन को फ्री में बनाएं वायरस प्रूफः अपनाएं टेलीकॉम डिपार्टमेंट के ये टूल, फोन में कभी सेंध नहीं लगा पाएंगे साइबर ठग

Govt Free Cyber Security Tool: अब सरकार करेगी आपके फोन से वायरस की छुट्टी, इस टूल की मदद से होगी सुरक्षा, नहीं लगेगा एक भी पैसा, जानें कैसे

author-image
Manya Jain
Govt Free Cyber Security Tool

Govt Free Cyber Security Tool


Govt Free Cyber Security Tool: आजकल के जमानें में टेक्नोलॉजी के विस्तार के साथ-साथ हैकर्स और स्कैमर्स भी मजबूत होते जा रहें हैं. ख़ास तौर पर केई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में मैलवेयर अटैक और स्कैम बढ़ने से लोगों में अपने डिवाइस को लेकर चिंता बढ़ने लगी है.

Advertisment

लेकिन अब आप स्मार्टफोन को सिक्योर करने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन्स (DoT) द्वारा फ्री बॉट रिमूवल टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस टूल के बारे में लोगों तक जानकारी के लिए सरकार फ़ोन पर SMS मैसेज भी भेज रही है.

आप इस टूल के जरिए फ्री में अपने फ़ोन की स्कैमर्स और हैकर्स से सुरक्षा कर सकते हैं.

publive-image

फ़ोन में आता सिक्यूरिटी मैसेज

आपके फ़ोन में इस एंटीवायरस टूल से जुड़ा SMS मैसेज आता है. जिसमें होता है कि 'साइबर सुरक्षा बनाए रखें! अपने डिवाइस को बॉटनेट संक्रमण और मालवेयर से बचाने के लिए, भारत सरकार का सीईआरटी-इन https://www.csk.gov.in से 'फ्री बॉट रिमूवल टूल' डाउनलोड करने की सलाह देता है- दूरसंचार विभाग.’

यह एसएमएस लोगों को सुरक्षित रहने के लिए एक रिमाइंडर के रूप में भेजा जाता है. लेकिन, यह बॉटनेट डिटेक्शन क्या है और इसे लोग कहां से एक्सेस कर सकते हैं? आइए, इस बारे में डिटेल में जानेंगे. साथ ही जानेंगे कि आप कैसे इस टूल अ इस्तेमाल कर सकते हैं.

फ्री में मिलेगा मैलवेयर डिटेक्शन टूल्स

जानकारी के अनुसार, कोई भी व्यक्ति साइबर स्वच्छता केंद्र पोर्टल का उपयोग करके मुफ्त में मैलवेयर डिटेक्शन टूल्स का लाभ उठा सकता है। यह पोर्टल, जिसे बॉटनेट क्लीनिंग और मैलवेयर एनालिसिस सेंटर के नाम से भी जाना जाता है.

publive-image

इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) द्वारा प्रबंधित किया जाता है। यह इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (ISPs) और एंटीवायरस कंपनियों के सहयोग से संचालित होता है और उपयोगकर्ताओं को उनके डिवाइस की सुरक्षा के लिए जानकारी और उपकरण प्रदान करता है.

कैसे करें इस्तेमाल 

सरकार के टूल को डाउनलोड और उपयोग करने के लिए आपको सरकारी वेबसाइट पर जाकर नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें.

सबसे पहले, आपको साइबर स्वच्छता केंद्र (CSK) पोर्टल www.csk.gov.in पर जाएं।

इसके बाद, 'Security Tools' टैब में जाएं।

टूल डाउनलोड करने के लिए 'Download' बटन पर क्लिक करें।

अगर आप विंडोज यूजर हैं, तो आप यहां से कुछ चुनिंदा बॉट रिमूवल टूल्स को अपने पीसी के लिए डाउनलोड कर सकते हैं।

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए, आप सीधे प्ले स्टोर पर जाकर 'eScan CERT-IN Bot Removal' टूल या 'M-Kavach 2' ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐप डाउनलोड करने के बाद, उसे रन करें। यह टूल आपके डिवाइस में मौजूद इनफेक्शन, मालवेयर और अन्य खतरों को दूर करेगा।

साइबर ठगों ने लूटने का ढूंढा नया तरीका, कहीं आपके पास तो नहीं आया ये लिंक?

IRCTC Rajsthan Tour Package: राजस्थान घूमने के लिए आईआरसीटीसी लाया सस्ता पैकेज, खाने पीने से लेकर AC होटल की सुविधा

Advertisment
tech news in hindi tech news what is malware botnet cyber swachhta kendra cyber swachhta kendra botnet cyber swachhta kendra botnet removal tools cyber swachhta kendra botnet detection tools free botnet detection tools india botnet detection tools what is a botnet what can botnets Free Bot Removal Tool - For Microsoft Windows Free Bot Removal Tool - For Android
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें