Monsoon Chaat Recipes: मानसून के मौसम में हमारा मन कुछ चटपटा खाने का होता है. वैसे तो आपने बाज़ार में चाट खायी होगी. लेकिन बाज़ारों में ज्यादातर आलू टिक्की की चाट ज्यादा मिलती है. इस मौसम में ज्यादातर डॉक्टर बाहर का खाने के लिए माना करते हैं. क्योंकि इस मौसम में बीमारियों का डर ज्यादा रहता है.
इसलिए इस मौसम में बाहर का खाना खाने से बचें तो ज्यादा अच्छा रहता है. आप घर पर भी किचन में मौजूद चीजों से स्वादिष्ट चाट तैयार कर सकते हैं. आज हम आपको घर पर दो तरह की चाट की रेसिपी बताएंगे. जो स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी बढ़िया रहेगा.
घर पर मौजूद मखाना और मक्के के दाने से यानी कॉर्न से चाट तैयार कर सकते हैं.
पत्रकारिता में सफर की शुरुआत 2023 से की। कंटेंट राइटर के तौर पर ब्रेकिंग न्यूज वाला, न्यूज 24 टाइम्स में काम किया है। पाठकों तक बेहतर खबरें पहुंचाने की कोशिश करती हूं। टेक्नोलॉजी, लाइफस्टाइल और खानपान की खबरें लिखने में खास रुचि है। हमेशा कुछ नया करने, सीखने और जानने को आतुर रहती हूं।