Advertisment

Make In India: बोइंग पीएम मोदी की मेक इन इंडिया पहल का समर्थन करता है- सीईओ डेविड कैलहौन

author-image
Bansal news
Make In India: बोइंग पीएम मोदी की मेक इन इंडिया पहल का समर्थन करता है- सीईओ डेविड कैलहौन

वाशिंगटन। बोइंग के सीईओ डेविड एल कैलहौन ने कहा कि उनकी कंपनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मेक इन इंडिया' पहल का समर्थन करती है। उन्होंने साथ ही जोड़ा कि कंपनी देश के वाणिज्यिक विमानन बाजार के तेजी से विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Advertisment

कैलहौन ने मोदी से की थी मुलाकात

कैलहौन ने 23 जून को वाशिंगटन डीसी में मोदी से मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों ने भारत के विमानन क्षेत्र में बोइंग की व्यापक उपस्थिति पर चर्चा की, जिसमें विमानों का रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल (एमआरओ) शामिल है।

प्रधानमंत्री ने बोइंग को भारत में अंतरिक्ष विनिर्माण क्षेत्र में निवेश के लिए भी आमंत्रित किया।

रक्षा बलों के आधुनिकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर गर्व है।''

विमानन बाजार में तेजी से विस्तार

कैलहौन ने कहा, ''बोइंग को भारत के वाणिज्यिक विमानन बाजार के तेजी से विस्तार और रक्षा बलों के आधुनिकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर गर्व है।''

Advertisment

'मेक इन इंडिया' का पहल

उन्होंने कहा, ''हम प्रधानमंत्री मोदी की 'मेक इन इंडिया' पहल का समर्थन करते हैं। भारत में 5,000 से अधिक लोग बोइंग टीम में नवोन्मेषी काम करके उच्च गुणवत्ता वाले करियर को अपना रहे हैं।''

कैलहौन ने कहा कि भारत में बोइंग का बढ़ता निवेश देश के साथ कंपनी की साझेदारी को दर्शाता है और साथ ही सकारात्मक अमेरिका-भारत आर्थिक संबंधों को भी रेखांकित करता है।

ये भी पढ़ें :

Yogi Adityanath: योगी आदित्यनाथ ने 1,719 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास, फिल्म सिटी पर भी बोले

Advertisment

PM Modi Joe Biden: अमेरिका और भारत की दोस्ती दुनिया में है महत्वपूर्ण, जानिए क्या रहे यात्रा के अहम फैसले

Permanent Account Number: आज ही करें पैन को आधार से लिंक, नहीं किया तो 30 जून के बाद हो जाएगा निष्क्रिय

MP Bhopal News: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भोपाल दौरा, कांग्रेस का बूथ प्रबंधन पर फोकस

Advertisment

PM Modi पीएम मोदी boeing Calhoun CEO David Calhoun Make in India initiative कैलहौन बोइंग मेक इन इंडिया पहल सीईओ डेविड कैलहौन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें