Advertisment

Make In India: भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए, चीन से इम्पोर्ट होने वाले इन समानों पर लगाया बैन

भारत सरकार ने मेक इन इंडिया कार्यक्रम को बढ़वा देने के लिए भारत में टैबलेट, लैपटॉप, और कम्प्यूटर के आयात पर बैन लगा दिया है।

author-image
Bansal news
Make In India: भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए, चीन से इम्पोर्ट होने वाले इन समानों पर लगाया बैन

Make In India: भारत सरकार ने मेक इन इंडिया कार्यक्रम को बढ़वा देने के लिए भारत में टैबलेट, लैपटॉप, और कम्प्यूटर के आयात पर बैन लगा दिया है। जिसकी वजह से चीन को भारी आर्थिक नुकसान होगा।

Advertisment

सरकार के इस कदम से भारत में काम कर रहे बड़ी कंपनियां जैसे एप्पल, एचपी, लेनेवो, सेमसंग, आसुस, एसर सहित अन्य कंपनियों पर गहरा असर होगा। वहीं इससे देश में इन इलेक्ट्रोनिक समाना को बनाना होगा, जिससे लोगों को कई तरह के फायदे होंगे और पहले के मुकाबले इलेक्ट्रॉनिक समान सस्ता भी मिलेगा।

देश के मेन्यूफेक्चरिंग कंपनियों को इसका फायदा होगा और देश के पास विदेशी मुद्रा भंडार भी बचा रहेगा। तो आइए जानते हैं सरकार की मकसद क्या है -

मेक इन इंडिया को मिल रहा है बढ़ावा

सरकार के इस फैसले से सिर्फ मेक इन इंडिया कार्यकर्म को बढ़ावा नहीं मिलेगा बल्कि इससे घरेलू कंपनियों को भी खूबफायदा होगा। लैपटॉप, टैबलेट और पीसी का इंपोर्ट मार्केट फिर कुछ सालों में तेजी से बढ़ रहा था। इसमें चीन से आयात होने वाले सामान का प्रतिशत सबसे ज्यादा था। सरकार के इस कदम के बाद लोगों को सस्ते दर में अब इलेक्ट्रोनिक सामान मिलेंगे।

Advertisment

उपकरण महंगे हो जाते थे

विदेश से लैपटॉप, टैबलेट और पीसी का इंपोर्ट करने पर इन उपकरणों पर इंपोर्ट ड्यूटी लग जाती थी जिसकी वजह से ये महंगा हो जाता था। लेकिन जब इंपोर्ट
नहीं होगा तो यह सारे उपकरण भारत में बनेंगे और जब ये भारत में बनेंगे तो ये पहले के अपेक्षा सस्ता होगा और इसका फायदा लोगों को होगा।

पहली तिमाही में 20 बिलियन खर्च

साल 2017 के बाद कुल लेपटॉप आयात का 75% सिर्फ चीन से लाया जा रहा था। वहीं बात साल 2022 की करे तो सिर्फ 9 महीनों में ही भारत ने 5 बिलियन डॉलर का आयात कर चुका था इसमें 73% चीन का हिस्सा था।

साल 2023 के अप्रैल- जून तिमाही में ही भारत ने लेपटॉप, टेबलेट और पीसी पर करीब 20 बिलियन डॉलर खर्च कर चुका है। लेकिम पिछले साल के मुकाबले इस तिमाही में 6.25 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

MP News: सागर में स्पीच एंड हियरिंग क्लिनिक की शुरुआत, मूकबधिर बच्चों का होगा इलाज

Exam Advice: एग्जाम में 95% कैसे स्कोर करें, जानें इन 3 टिप्स के जरिए

MP News: प्रदेश के पहले सोलर EV चार्जिंग स्टेशन की शुरुआत, 15 रुपये रहेगा प्रति यूनिट चार्जिंग शुल्क

CG Raipur News: CM की बड़ी घोषणा, नायब तहसीलदार अब कहलाएंगे राजपत्रित अधिकारी

Advertisment

Career Planning: इन 5 टिप्स की मदद से करें सफल करियर के लिए बेहतरीन प्लानिंग

 Import exports News, Laptop Ban In India, Business, Make In India, Promoting Make In India 

business Make in India Import exports News Laptop Ban In India Promoting Make In India
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें