Advertisment

Homemade Lip Balm: सर्दियों में आपके फटे होंठों को मुलायम बनाते है ये नेचुरल लिप बॉम, घर में ऐसे करें तैयार

आप नेचुरल तरीके से अपने होंठों की देखभाल करना चाहती है तो यहां पर बताए जा रहे इन 2 नैचुरल लिप बाम को बनाने के तरीके के बारे में जान सकते है।

author-image
Bansal News
Homemade Lip Balm: सर्दियों में आपके फटे होंठों को मुलायम बनाते है ये नेचुरल लिप बॉम, घर में ऐसे करें तैयार

Homemade Lip Balm For Winters : सर्दी ने जहां पर मौसम के बदलाव के साथ दस्तक दे दी है वहीं पर इस मौसम में ठंडी हवाओं के चलने से इसका असर शरीर के साथ चेहरे और होंठों पर भी पड़ता है। होंठों के फटने और खून आने की समस्या हम अक्सर इस ठंड के मौसम में ही देखते है।

Advertisment

घर में बनाएं लिप बाम

अगर आप फटे होंठों को मुलायम बनाने के लिए बाजार से महंगे लिप बाम का ऑप्शन चुनते है तो आपको कई सारे साइड इफेक्ट औऱ हानिकारक केमिकल्स असर डालते है। ऐसे में आप नेचुरल तरीके से अपने होंठों की देखभाल करना चाहती है तो यहां पर बताए जा रहे इन 2 नैचुरल लिप बाम को बनाने के तरीके के बारे में जान सकते है जिसके परिणाम अच्छे मिलेगें।

आइए कैसे तैयार करें लिप बाम

यहां पर दो प्रकार के ये खास लिप बाम आप इन तरीकों से बना सकते है, इसके लिए

1-चॉकलेट लिप बाम (chocolate lip balm)

अगर आपको चॉकलेट फ्लेवर खाने के साथ होंठों पर लगाना पसंद करते है तो आपके लिए चॉकलेट के फ्लेवर में लिप बाम बना सकते है। इसे इस्तेमाल करने से सर्दियों में बार-बार होंठ फटने की समस्या खत्म होती है और आपके होंठ मुलायम बनते है।

Advertisment

सामग्री

1 चम्मच चॉकलेट या चॉकलेट पाउडर

1 चम्मच वैक्स

1/2 चम्मच नारियल तेल

Chocolate Lip Balm : Buy Online Chocolate Lip Balm – Laviche Bath Essentials

कैसे बनाएं लिप बाम

यहां पर होंठों के लिए आप लिप बाम बनाने के लिए सबसे पहले चॉकलेट और वैक्स को पिघला सकते ले जब यह बैटर की तरह बन जाए तो इसमें नारियल तेल डालें और अच्छी तरह मिलाएं।जब यह अच्छी तरह मिक्स हो जाए, तो इसे किसी कंटेनर में डालकर फ्रिज में रख दें। जमने के बाद इस बाम को आप होंठ पर नियमित लगाते है तो फायदा देखने के लिए मिलता है।

2- चुकंदर लिप बाम (Beetroot Lip Balm)

सर्दियों में आप लिप बाम बनाने के लिए चुकंदर का फ्लेवर मिला सकते है। इस लिप बाम को होंठों पर लगाने से आपके रूखे और फटे होठ मुलायम और गुलाबी बनते है।

सामग्री

1 चुकंदर

नारियल तेल

विटामिन ई ऑयल

पेट्रोलियम जेली

Natural Lip Balm – Beetroot Variant - Bask in Nature

कैसे बनाएं

यहां पर इन सामग्रियों के साथ आप लिप बाम बनाने के लिए सबसे पहले चुकंदर को छीलकर अच्छे से उबाल लें। फिर इसे मिक्सी में ब्लेंड कर लें।अब चुकंदर को छानकर इसका रस निकाल लें।फिर इस रस में नारियल का तेल और विटामिन ई ऑयल डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।

Advertisment

अब इसमें पेट्रोलियम जेली डालें और इन्हें अच्छी तरह मिला लें। अब इसे कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दें। अब आप इसका जब चाहें प्रयोग करें।

ये भी पढ़ें

World Cup 2023: न्यूज़ीलैंड बनाम पाकिस्तान मैच में रचिन रवींद्र ने शतक के साथ बनाया नया रिकार्ड, जानें पूरी खबर

Diwali 2023: दिवाली पर इनका दिखना माना जाता है बेहद शुभ, मां लक्ष्मी के आने के हैं संकेत

Advertisment

Diwali 2023: स्वास्तिक के साथ दिवाली पर जरुर करें ये खास काम, बन जाएंगे बिगड़े काम

MP News: जीतेश्वरी देवी पर SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज, मजदूर से बदसलूकी करने का वीडियो वायरल

India Italy Ties: जयशंकर ने इटली के राष्ट्रपति से की मुलाकात, रणनीति साझेदारी मजबूत करने पर चर्चा की

homemade lip balm for winter, lip care tips, dry lips care in winter, How To Make Lip Balm At Home, homemade lip balm for winter care

dry lips care in winter homemade lip balm for winter homemade lip balm for winter care How To Make Lip Balm At Home lip care tips
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें