Advertisment

Holi 2024 Organic Colours: इस होली केमिकल को कहें बाय-बाय, घर पर ही 5 मिनिट में बनाएं ऑर्गेनिक गुलाल

Holi 2024 Organic Colours: होली पर आप रंगों से खेलने का मजा लेना चाहते हैं, लेकिन कुछ रंग (organic colours) हानिकारक भी हो सकते हैं.

author-image
Manya Jain
Holi 2024 Organic Colours: इस होली केमिकल को कहें बाय-बाय, घर पर ही 5 मिनिट में बनाएं ऑर्गेनिक गुलाल

Holi 2024 Organic Colours: होली पर आप रंगों से खेलने का मजा लेना चाहते हैं, लेकिन कुछ रंग (organic colours) हानिकारक भी हो सकते हैं. इनमें ऐसे केमिकल होते हैं जो आपकी त्वचा और बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

Advertisment

आपकी त्वचा में इचिंग की समस्या पैदा कर सकते हैं, आपको एलर्जी दे सकते हैं, या यहाँ तक कि मुँहासों का कारण भी बन सकते हैं। आज हम आपको होली में इस्तेमाल होने वाले कुछ रंगों को घर पर ही तैयार करने का आसान तरीका बताएंगे.

यह घर पर बने प्राकृतिक रंग आपको केमिकल वाले रंगों (holi) से होने वाले त्वचा के रीएक्शन से बचाएंगे.

    पीला रंग

publive-image

घर पर बिना केमिकल का इस्तेमाल किए पीला रंग (organic colours) बनाने के लिए आप हल्दी या गेंदे के फूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप गेंदे के फूल को हल्दी के साथ पीसकर उसमें पानी मिला दें तो आपको पीला रंग मिल जाएगा।

Advertisment

दूसरा विकल्प बेसन और हल्दी को एक साथ मिलाकर पीला मिश्रण बनाना है। पीला रंग पाने के लिए आप पीले गुलाब का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

    नारंगी रंग 

publive-image

अगर आप ओरेंज कलर का गुलाल (Holi 2024 Organic Colours) बनान चाहते हैं तो इसके लिए चंदन का पाउडर और पलाश के फूल होना चाहिए। इसके दोनों को समान मात्रा में पीसकर गुलाल तैयार कर लें। लिक्विड घोल के लिए पलाश के फूल को पानी में पीसकर उपयोग किया जा सकता है।

    नीला रंग

publive-image

अगर आप नीला रंग बनाना चाहते हैं तो गुड़हल के फूलों को पानी में पीसकर मिश्रण बना सकते हैं। और अगर आपको गुलाल बनाना है तो आप गुड़हल के फूल को सुखाकर, पीसकर, गुलाल की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

Advertisment

    लाल रंग 

publive-image

प्राकृतिक तरीके से लाल रंग बनाने के लिए आप गुलाब की पंखुड़ियों और चंदन को कुचलकर गुलाल  बना सकते हैं।

इसकी जगह अगर आप तरल मिश्रण बनाना चाहते हैं तो अनार, गाजर, टमाटर और चुकंदर को एक साथ पीस सकते हैं. फिर, आप इस रंग-बिरंगे घोल से होली खेलने का मजा ले सकते हैं।

    गुलाबी रंग 

publive-image

रंग को गुलाबी बनाने के लिए आप गुलाब और नयनतारा जैसे फूलों या गोधूलि गोपाल नामक फल का उपयोग कर सकते हैं। आप चुकंदर के टुकड़ों या प्याज के छिलकों को पानी में उबालकर भी गुलाबी रंग बना सकते हैं।

Advertisment

    बैगिनी रंग

publive-image 

आप घर पर बैंगनी रंग का पाउडर जिसे गुलाल कहते हैं, बना सकते हैं। सबसे पहले, दुकान से एक काली गाजर से बना सकतें हैं। फिर, इसे मिक्सर में डालें और पीस लें।

इसके बाद इसमें थोड़ा कॉफी पाउडर मिलाएं और सूखने दें। अगर आप चाहते हैं कि इसमें अच्छी खुशबू आए तो आप इसमें थोड़ा गुलाब जल भी मिला सकते हैं।

NOTE: आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। बंसल न्यूज़ आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता।

ये भी पढ़ें:

World Water Day 2024: अब भी नहीं चेते तो इंदौर में होली पर प्रतिबंध, राजगढ़-उज्जैन में पानी खरीदकर नहाने को मजबूर हो जाएंगे लोग

नेपाल में गुलाल के साथ-साथ हल्दी से भी खेली जाती है होली, 3 दिन पहले से ही शुरू होता है सेलिब्रेशन, देखें तस्वीरें

आने वाला है होली का लॉन्ग वीकेंड, एक साथ मिलेंगी 3 छुट्टी, कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, ऐसे करें प्लान

Holi Skin & Hair Tips: होली के रंगों से डैमेज हुए बालों और त्वचा की ऐसे करें केयर, अपनाएं ये घरेलू टिप्स

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें