Advertisment

Banana Hair Mask: बालों और स्किन के लिए के लिए फायदेमंद है केला, ऐसे बनाएं हेयर मास्क

आप भी रुखे और बेजान बालों की समस्या से परेशान है तो आप केले को शामिल कर सकते है। अगर आप बालों को मजबूत और घना बनाना चाहते हैं तो केले से आप कई तरह के हेयर मास्क भी बना सकते हैं।

author-image
Bansal News
Banana Hair Mask: बालों और स्किन के लिए के लिए फायदेमंद है केला, ऐसे बनाएं हेयर मास्क

Banana Hair Mask: अनियमित खानपान और अनुचित जीवनशैली के चलते हम कम ही ख्याल रख पाते है यहां पर बालों की सेहत के लिए खानपान पर ध्यान देना जरूरी है वहीं पर अगर आप एक केला नियमित खा लें तो आपको कई सारे फायदे मिलते है।

Advertisment

केले में है कई विटामिन्स

आपको बताते चलें, फलों में से खास केले में कई सारे गुण होते है जिसमें विटामिन्स और मिनरल्स भरपूर मात्रा में होने से शऱीर को एनर्जी मिलती है तो वहीं पर केले खाने से कब्ज सहित कई सेहत से जुड़ी समस्याओं से राहत मिलती है।

अगर आप भी रुखे और बेजान बालों की समस्या से परेशान है तो आप केले को शामिल कर सकते है। अगर आप बालों को मजबूत और घना बनाना चाहते हैं तो केले से आप कई तरह के हेयर मास्क भी बना सकते हैं। कैसे तैयार करें हेयर मास्क यहां

अंडे और केले का पेस्ट  (Egg and Banana Paste)

यहां पर बालों को मुलायम बनाने के लिए आप अंडे के साथ केले का पेस्ट लगा रही है तो इसके लिए सबसे पहले दो केले लें,इन्हें मैश कर लें इसके साथ एक कच्चे अंडे को तोड़कर मिला लें। मिक्स पेस्ट से बालों में लगाकर कुछ देर मसाज करें।

Advertisment

आधे घंटे लगे रखने के बाद आप बालों को धो लें इसे इस्तेमाल करने से आपके बालों में चमक आती है और मुलायम बनते है।

Free photo raw fresh white chicken eggs placed on a stone surface.

दही और केले का पैक(Curd and Banana Pack)

बालों को डैंड्रफ फ्री रखने के लिए आप दही और केले का मास्क बना सकते है इसके लिए एक बड़े बाउल में सादा दही लें और इसमें केला मैश करके मिला लें, इसके बाद शॉवर कैप पहन लें. 40 मिनट तक दही और केले के पेस्ट को ऐसे ही लगा रहने दें। इसके बाद आपके लिए फायदा देखने के लिए मिलता है।

Free photo top view woman eating yogurt in bowl with wooden spoon olives and black bread on wooden background

केले और नारियल तेल का पैक (Banana and Coconut Oil Pack)

यहां पर बालों के लिए केले के साथ नारियल तेल का हेयर मास्क तैयार करने के लिए आपको 2 से 3 चम्मच नारियल के तेल की जरूरत होगी, इसमें आप एक केले को मैश कर लें और इसमें तेल को मिलाकर पेस्ट बना लें।

Advertisment

यहां पर तैयार पेस्ट को बालों में लगाते हैबालों को लूज बन में बांधकर शावर कैप पहन लें. ये हेयर पैक आपके बालों की चमकदार और खूबसूरत बनाने का काम करेगा।

Free photo jug of coconut oil whit coconut put on dark background

केले और एलोवेरा का पैक (Banana and Aloe Vera Pack)

यहां पर अच्छे बालों के लिए आप केले और एलोवेरा का तैयार हेयर मास्क बना सकते है। इसे बनाने के लिए आप केले के टुकड़ों को एक बाउल में मैश कर लें, इसमें आप एलोवेरा जेल मिला लें. इन दोनों चीजों को मिलाकर बालों में लगाएं और लूज बन में बांध लें. आधे घंटे इस मास्क को बालों में लगाकर रखें।

यहां पर पेस्ट को थोड़ी देर लगे रहने देने के अलावा बालों को धो लें तो आपके बाल स्वस्थ और मुलायम बनते है।

Advertisment

Free photo aloe vera fresh leaves with slices and gel on wooden spoon. aloe vera is natural herb use for beauty.

ये भी पढ़ें

Delhi News: कोविड के दौरान गई थी इन 17 वॉरियर्स की जान, अब दिल्ली सरकार पीड़ित परिवारों को देगी 1-1 करोड़

MP Election 2023: महाकुंभ के पहले सजेगी राजधानी, मैदान में उतरेंगे दिग्गज, CM का रायसेन दौरा, सिंधिया समर्थक की घर वापसी

Places to Visit in Udaipur: उदयपुर की 5 ऐसी मनमोहक जगह जो आपको जरूर घूमना चाहिए

संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाक के कार्यवाहक पीएम ने उठाया जम्मू-कश्मीर का मुद्दा, कही से बड़ी बातें

Homemade banana hair mask for soft hair, banana & aloe vera gel, egg yolk, banana, Yogurt, banana hair mask, hair mask healthy hair, हेयर मास्क

yogurt banana banana & aloe vera gel banana hair mask egg yolk hair mask healthy hair Homemade banana hair mask for soft hair हेयर मास्क
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें