Banana Hair Mask: अनियमित खानपान और अनुचित जीवनशैली के चलते हम कम ही ख्याल रख पाते है यहां पर बालों की सेहत के लिए खानपान पर ध्यान देना जरूरी है वहीं पर अगर आप एक केला नियमित खा लें तो आपको कई सारे फायदे मिलते है।
केले में है कई विटामिन्स
आपको बताते चलें, फलों में से खास केले में कई सारे गुण होते है जिसमें विटामिन्स और मिनरल्स भरपूर मात्रा में होने से शऱीर को एनर्जी मिलती है तो वहीं पर केले खाने से कब्ज सहित कई सेहत से जुड़ी समस्याओं से राहत मिलती है।
अगर आप भी रुखे और बेजान बालों की समस्या से परेशान है तो आप केले को शामिल कर सकते है। अगर आप बालों को मजबूत और घना बनाना चाहते हैं तो केले से आप कई तरह के हेयर मास्क भी बना सकते हैं। कैसे तैयार करें हेयर मास्क यहां
अंडे और केले का पेस्ट (Egg and Banana Paste)
यहां पर बालों को मुलायम बनाने के लिए आप अंडे के साथ केले का पेस्ट लगा रही है तो इसके लिए सबसे पहले दो केले लें,इन्हें मैश कर लें इसके साथ एक कच्चे अंडे को तोड़कर मिला लें। मिक्स पेस्ट से बालों में लगाकर कुछ देर मसाज करें।
आधे घंटे लगे रखने के बाद आप बालों को धो लें इसे इस्तेमाल करने से आपके बालों में चमक आती है और मुलायम बनते है।
दही और केले का पैक(Curd and Banana Pack)
बालों को डैंड्रफ फ्री रखने के लिए आप दही और केले का मास्क बना सकते है इसके लिए एक बड़े बाउल में सादा दही लें और इसमें केला मैश करके मिला लें, इसके बाद शॉवर कैप पहन लें. 40 मिनट तक दही और केले के पेस्ट को ऐसे ही लगा रहने दें। इसके बाद आपके लिए फायदा देखने के लिए मिलता है।
केले और नारियल तेल का पैक (Banana and Coconut Oil Pack)
यहां पर बालों के लिए केले के साथ नारियल तेल का हेयर मास्क तैयार करने के लिए आपको 2 से 3 चम्मच नारियल के तेल की जरूरत होगी, इसमें आप एक केले को मैश कर लें और इसमें तेल को मिलाकर पेस्ट बना लें।
यहां पर तैयार पेस्ट को बालों में लगाते हैबालों को लूज बन में बांधकर शावर कैप पहन लें. ये हेयर पैक आपके बालों की चमकदार और खूबसूरत बनाने का काम करेगा।
केले और एलोवेरा का पैक (Banana and Aloe Vera Pack)
यहां पर अच्छे बालों के लिए आप केले और एलोवेरा का तैयार हेयर मास्क बना सकते है। इसे बनाने के लिए आप केले के टुकड़ों को एक बाउल में मैश कर लें, इसमें आप एलोवेरा जेल मिला लें. इन दोनों चीजों को मिलाकर बालों में लगाएं और लूज बन में बांध लें. आधे घंटे इस मास्क को बालों में लगाकर रखें।
यहां पर पेस्ट को थोड़ी देर लगे रहने देने के अलावा बालों को धो लें तो आपके बाल स्वस्थ और मुलायम बनते है।
ये भी पढ़ें
Places to Visit in Udaipur: उदयपुर की 5 ऐसी मनमोहक जगह जो आपको जरूर घूमना चाहिए
संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाक के कार्यवाहक पीएम ने उठाया जम्मू-कश्मीर का मुद्दा, कही से बड़ी बातें
Homemade banana hair mask for soft hair, banana & aloe vera gel, egg yolk, banana, Yogurt, banana hair mask, hair mask healthy hair, हेयर मास्क