National Technology Day: कोरोना का डरावना दौर किसे याद नहीं। कोविड काल के बाद हमारी जीवनशैली में भी काफी बदलाव आया है। लोग अपने स्वास्थ के प्रति अब पहले से ज्यादा सजग हैं। संक्रमण से बचने के लिए हर संभव तरीके अपना रहे हैं।
संक्रमण से बचने के लिए Disinfectant Liquid एक कारगार माध्यम है। एडवांस मटेरियल एंड प्रोसेस रिसर्च इंस्टिट्यूट CSIR-(AMPRI) भोपाल ने इसे अब आम लोग तक पहुंचाने के लिए बेहद आसान बना दिया है।
AMPRI ने इसे लेकर एक नई टेक्नोलॉजी बनाई है। जिसमें एक बच्चा भी अपने घर में बेहद आसान तरीके से Disinfectant Liquid बना सकता है और उसका उपयोग कर सकता है। तो आइये राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के इस मौके पर हम आपको बताते हैं कि आखिर ये नई टेक्नोलॉजी क्या है जो सीधे तौर पर हमारे स्वास्थ से जुड़ी हुई है।
सबसे पहले जानें इसका उपयोग
Advanced Materials And Process Research Institute CSIR-(AMPRI) भोपाल ने एक ऐसी टेक्नोलॉजी डेवलप की है जो आम परिवार से लेकर हॉस्पिटल, स्कूल, कंपनियों के लिए उपयोगी साबित होगी।
इस नई टेक्नोलॉजी के उपयोग से आप तमाम तरह के कीटाणुओं और वायरस से फैलने वाली बीमारियों से भी बच सकते हैं और यह काफी किफायती भी है।
इस टेक्नोलॉजी से बनने वाले लिक्विड सॉल्यूशन केवल घरों तक ही सीमित नहीं है। बल्कि इसका उपयोग बड़े-बड़े हॉस्पिटल, हेल्थकेयर सेंटर, होटलों, रेस्टोरेंटों, कैनटीनों और एज्यूकेशन सेंटरों में उपयोग के लिए तैयार किया जा सकता है।
इस टेक्नोलॉजी से इतनी आसानी से बनेगा सॉल्यूशन
AMPRI भोपाल के डायरेक्टर डॉ. अवनीश कुमार श्रीवास्तव ने बंसल न्यूज डिजिटल से खास बातचीत में बताया कि उन्होंने एक ऐसी टेक्नोलॉजी बनाई है जिसका नाम हेल्थक्लोर है।
डॉ. अवनीश ने बताया कि हेल्थक्लोर एक ऐसा हाइपोक्लोराइड जनरेटर है जिसमें सिर्फ किचन में उपयोग होने वाले नमक (सॉल्ट) और सादा पानी का उपयोग करके और इसके साथ आने वाले चार्जर की मदद से इसे लाइट से कनेक्ट करना है फिर यह स्वयं ही कुछ समय लेकर एक ऐसा हाइपोक्लोराइड सॉल्यूशन बनाकर तैयार कर देगा जो आपकी दैनिक जरुरतों जैसे- घरों की सफाई करना, बर्तनों को साफ करना आदि घर की जरुरतों का एक अच्छा समाधान बन सकता है।
दो वर्जन में हैं हेल्थक्लोर
AMPRI भोपाल के डायरेक्टर ने बताया कि हेल्थक्लोर का एक मिनी वर्जन जिसकी कैपेसिटी 250 ML होती है यह हेल्थक्लोर 20 से 30 मिनिट में चार्जर के माध्यम से अपनी प्रोसेस पूरी कर लेता है और आपको एक सही कैटेगिरी का अच्छा हाइपोक्लोराइड लिक्विड तैयार कर दे देता है।
इसी तरह हेल्थक्लोर का एक बड़ा वर्जन भी है जिसकी कैपेसिटी 6 लीटर लिक्विड होइपोक्लोराइड (National Technology Day) बनाने की है। इसमें एक वायर दिया गया है जिसे लाइट के बोर्ड में लगाकर ऑन करना है।
जिसके बाद यह अपनी प्रोसेस शुरु कर देता है और लगभग 8 घंटों का समय लेकर आपको 6 लीटर हाइपोक्लोराइड तैयार करके दे देता है।
मार्केट की कंपनियों से क्यों है बेहतर
हम बाजार में पहले से ही उपलब्ध हाइपोक्लोराइड (ऑक्सीडाइज़्ड, ब्लीचिंग एजेंट, जर्मीसाइड और सबसे प्रभावी कीटाणुशोधन एजेंट जो किटाणुओं को नष्ट करने में उपयोगी होता है) की बात करें तो यह एक सही स्टेंर्ड का पालन नहीं कर पाते हैं।
National Technology Day: घर में बनाएं बाजार से 10 गुना सस्ता सेनिटाइजर, AMPRI ने डेवलप की डिसइन्फेक्टेंट बनाने की तकनीक#NationalTechnologyDay #ampri #TechnologyNews #TechnologyDay
पूरी खबर यहाँ पढ़िए – https://t.co/EU7OLCLulT pic.twitter.com/YeMl9LB6Yv
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 11, 2024
ऐसे लिक्विड को एक सही टेम्प्रेचर पर रखने की जरुरत होती है। जिससे यह खराब न हो पर इस चीज का पालन करना संभव नहीं हो पाता है। AMPRI में बनी इस हेल्थक्लोर की बात करें तो इसके माध्यम से आप उपयोग के मुताबिक फ्रेश और सही स्टेंर्ड वाला लिक्विड तैयार कर सकते हैं।
यह जो लिक्विड तैयार होता है यह ए ग्रेड का होता है यानी यह बाजार में मिलने वाले सफाई के प्रोडक्ट और सेनेटाइजर से अच्छा होता है।
क्या होगी इसकी कीमत
हेल्थरक्लोर के मिनी वर्जन की बात की जाए तो इसकी अनुमानित कीमत 1200 से 2000 रुपये तक हो सकती है और अगर इसके 6 लीटर हेल्थक्लोर हाइपोक्लोराइड वर्जन की बात करें तो यह वर्जन अभी मार्केट में नहीं आया है इसलिए इसकी कीमत का फिलहाल कोई आंकलन नहीं है।(National Technology Day) लेकिन इसकी संभावित कीमत 35 से 50 हजार रुपये तक हो सकती है। 6 लीटर वर्जन की बात करें तो यह अब तक किसी भी कंपनी ने बाजार में उतारा ही नहीं है।
मिजोरम के आइजोल जिले में पायलेट प्रोजेक्ट
हेल्थक्लोर की जानकारी औद्योगिक भागीदार “एचईएसवाटर इंजीनियर्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड” को 26 जून 2021 को ट्रांसफर्ड की गई थी।
यह उपकरण अब मिजोरम विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार परिषद के सहयोग से मिजोरम के आइजोल जिले में पायलेट पैमाने पर स्थापित किया जा रहा है।
कब से शुरु होगी इसकी बिक्री
डॉ. अवनीश ने बताया कि 250 ML कैपेसिटी वाला हेल्थरक्लोर बाजार में 2021 से ही उपलब्ध है। इसकी बिक्री अभी भारत के कुछ हिस्सों में शुरु हो चुकी है। धीरे-धीरे यह प्रोडक्ट बाजार में हर सामान्य व्यक्ति के लिए उपलब्ध होगा।
हम 6 लीटर होइपोक्लोरराइड वर्जन (National Technology Day) की बात करें तो इसे अभी हाल ही में 24 अप्रैल 2024 को ही लांच किया गया है। यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो कि अभी विश्व में नहीं है। जैसे ही इसकी सारी प्रोसेस पूरी हो जाएगी फिर यह भारत के बाजार में उपलब्ध हो जाएगा।