Advertisment

बाजार का पास्ता खाना भूल जाएंगे: जब घर में बनाएंगे जायकेदार मसालेदार पेन्ने मखानी पास्ता, देखें आसान रेसिपी

Spicy Penne Makhani Pasta: बाजार का पास्ता खाना भूल जाएंगे: जब घर में बनाएंगे जायकेदार मसालेदार पेन्ने मखानी पास्ता, देखें आसान रेसिपी

author-image
Manya Jain
Spicy Penne Makhani Pasta

Spicy Penne Makhani Pasta

Spicy Penne Makhani Pasta: आज के समय में शायद ही कोई हो जिसे पास्ता पसंद न हो. इस इटेलियन डिश को भारत में अलग-अलग तरह के फ्यूजन के साथ बनाया जाता है. अगर आप भी पास्ता खाने के शौक़ीन हैं तो आज हम आपको पास्ता की ऐसी नई रेसिपी बताएंगे.

Advertisment

आपने वैसे तो पास्ता का नाम सुना होगा लेकिन आज हम आपको  पेन्ने मखनी की रेसिपी बताएंगे. यह पास्ता सामान्य पास्ता से अलग होता है. अगर आप भी कोई नई तरह की डिश ट्राई करना चाहते हैं तो आप इस पेन्ने मखनी पास्ता बना सकते हैं.

आज हम आपको इस पेन्ने मखनी पास्ता की आसान रेसिपी बताएंगे.

क्या चाहिए 

पेन पास्ता – 2 कप, टमाटर – 4-5 (कटे हुए), क्रीम – ½ कप, मक्खन – 2 बड़े चम्मच, अदरक-लहसुन का पेस्ट – 1 छोटा चम्मच, हरी मिर्च – 1 (बारीक कटी हुई), गरम मसाला – ½ छोटा चम्मच, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर – 1 छोटा चम्मच, काजू – 8-10 (भीगे हुए), कसूरी मेथी – 1 छोटा चम्मच (भुनी और मसल कर), ताजा धनिया – सजाने के लिए, नमक – स्वादानुसार, चीनी – 1 छोटा चम्मच

ये भी पढ़ें:  दिवाली के लिए स्पेशल रंगोली: घर के आँगन को सजाने के लिए बेस्ट रहेंगी ये रंगोली डिजाईन, 15 मिनट में होंगी तैयार

Advertisment

कैसे बनाएं 

सबसे पहले पेन पास्ता को नमक और थोड़ा तेल डालकर पानी में उबाल लें। फिर उसे छानकर एक तरफ रख दें।

एक कढ़ाई में 1 बड़ा चम्मच मक्खन गर्म करें। इसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट और हरी मिर्च डालकर 1-2 मिनट तक भूनें।

अब इसमें कटे हुए टमाटर डालें और पकाएँ जब तक वे मुलायम हो जाएँ। फिर इसे ठंडा करके ब्लेंडर में पीस लें और प्यूरी बना लें।

Advertisment

उसी कढ़ाई में बचा हुआ मक्खन डालें। फिर टमाटर की प्यूरी और भीगे हुए काजू का पेस्ट डालें। इसे 5-7 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएँ।

कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, नमक और चीनी डालकर अच्छी तरह मिलाएँ और 2 मिनट तक पकाएँ।

अब इसमें उबला हुआ पेन पास्ता डालें और 2-3 मिनट तक मिलाएँ ताकि पास्ता सॉस में अच्छी तरह लिपट जाए।

Advertisment

कसूरी मेथी और क्रीम डालें, हल्के हाथ से मिलाएँ और कुछ सेकंड तक पकने दें।

गैस बंद कर दें और ऊपर से ताजा धनिया से सजाएँ।

ये भी पढ़ें: फेमिना मिस इंडिया निकिता पोरवाल पहुंचीं इंदौर: मंत्री सिलावट ने किया एयरपोर्ट पर स्वागत, उज्‍जैन में करेंगी रोड शो

Spicy Penne Makhani Pasta
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें