IRCTC Odisha Tour Package: ओडिशा, भारत के पूर्वी तट पर स्थित एक सुंदर राज्य है, जो अपनी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, ऐतिहासिक स्थल और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है।
यहां के समुद्र तट, जैसे पुरी, कांची, और गोपालपुर, शांत और खूबसूरत हैं, जो पर्यटन के शौकीनों के लिए बढ़िया जगह हैं। पुरी, विशेष रूप से, अपने जगन्नाथ मंदिर के लिए विश्व प्रसिद्ध है, जो हर साल लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है।
अगर आप भी ओडिशा घूमने का प्लान बना रहें हैं तो आप आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज बुक कर सकते हैं। आज हम आपको इस पैकेज की डिटेल्स के बारे में बताएंगे।
टूर पैकेज की मुख्य बातें
पैकेज का नाम- AMAZING ODISHA, 14,235 रूपए
डेस्टिनेशन कवर- भुवनेश्वर, चिल्का, कोणार्क, पुरी
टूर की अवधि- 3 रातें/4 दिन
मील प्लान- सुबह की चाय, नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात्रि भोजन
ट्रैवल मोड- ट्रेन और फ्लाइट
प्रस्थान की तारीख- रोज
इस तरह से कर सकते हैं बुकिंग?
इस पैकेज को भी आसानी से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 16 में स्थित टूरिस्ट सेंटर में जाकर भी बुक कर सकते है. इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है.
इसके अलावा आप इस लिंक पर क्लिक करके भी टूर पैकेज की जानकारी ले सकते हैं. https://t.co/pyj8mnbAhB
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया
IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी
घर के अंदर काम करने से ऊब गए हैं? IRCTC टूरिज्म के 3 रात/4 दिन के समावेशी “अमेजिंग ओडिशा” पैकेज के साथ दृश्यों में बदलाव का आनंद लें।
Feeling bored of working indoors? Enjoy a change of scenery with IRCTC Tourism’s 3N/4D inclusive “Amazing Odisha” package.
Rejuvenate your mind in the lap of nature with this all-incl. tour package starting at only ₹14,235/- onwards per person*
Book now at… pic.twitter.com/IvxrTsHVif
— IRCTC (@IRCTCofficial) September 8, 2024
मिलेगी यह सुविधा
टूर पैकेज की बुकिंग टूरिस्ट आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं. इस टूर पैकेज में टूरिस्टों के रहने और खाने की व्यवस्था फ्री में होगी. टूर पैकेज में टूरिस्टों को 6 नाश्ते की सुविधा मिलेगी.
ये भी पढ़ें: