Advertisment

भिलाई में चाइनीज मांझे से युवक घायल: नाक और आंख पर चोट, बाइक से जाते समय मांझे की चपेट में आया

Chinese ManJha Accident Bhilai: छत्तीसगढ़ के भिलाई में चाइनीज मांझे से युवक घायल हो गया। उसके नाक और आंख पर चोट आई है। बाइक से जाते समय मांझे की चपेट में आया

author-image
BP Shrivastava
Chinese ManJha Accident Bhilai

Chinese ManJha Accident Bhilai: छत्तीसगढ़ के भिलाई (Bhilai) पावर हाउस में चाइनीज मांझे (Chinese ManJha) की चपेट में आने से बाइक सवार घायल हो गया। घटना में युवक के नाक और आंख के पास गंभीर चोट आई है। गंभीर हालत में दोस्तों ने इलाज के लिए उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।
यहां बता दें आज मकर संक्रांति का त्योहार है, इस मौके पर पतंग उड़ाने की परंपरा है, लेकिन लोग सामान्य धाके के बजाय चाइनीस मांझे से पतंग उड़ाते हैं, जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है।

Advertisment

ओवर ब्रिज पर हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम को युवक फिरोज खान (28 ) फरीद नगर से छावनी चौक पावर हाउस की तरफ जा रहा था, इसी दौरान ओवर ब्रिज के पास अचानक कटी पतंग चेहरे के पास उड़ते हुए आ गई और पतंग में लगे चाइनीज मांझे से उसकी नाक और आंख कटी है। फिरोज पावर हाउस में कार गैरेज चलाता है। घटना के बाद युवक के दोस्तों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसके चेहरे पर 6 टांके आए हैं।

20 दिन पहले मांझे से कट गया था युवक का गला

publive-image

करीब 40 दिन पहले दुर्ग में चाइनीज मांझे से एक युवक का गला कट गया था। युवक को सुपेला स्थित स्पर्श मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। युवक रामेश्वर बेले हाउसिंग बोर्ड कोहका का रहने वाला है।

जानकारी के मुताबिक, 26 दिसंबर को रामेश्वर अपनी पत्नी नीतू के साथ बाइक से सेक्टर 7 गया था। वहां से शाम के समय घर लौट रहा था। जैसे ही वो सुपेला लक्ष्मी मार्केट के पास पहुंचा, तभी अचानक एक पतंग उड़ते हुए आई और उसका मांझा उसके गले में फंस गया।

Advertisment

चाइनीज मांझे से एक साल पहले हुई थी भिलाई में युवक की मौत

publive-image

छत्तीसगढ़ के भिलाई में ही चाइनीज मांझे से एक साल पहले गला कटने से एक युवक की मौत हो गई थी। युवक अपने रिश्तेदार के साथ बाइक से जा रहा था। इसी दौरान चाइनीज मांझा आकर गले में लिपट गया था। जिससे दोनों लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। यह प्रदेश में मांझे से हुई पहली मौत थी।

अज्जू (18) नाम का यह युवक जी केबिन निवासी था तथा किसी काम से बाइक से जा रहा था उसके साथ पांच साल का बच्चा (बिहान) भी बाइक पर बैठा था। रास्ते में भिलाई-3 में देव बलौदा जाने वाली रोड पर कुछ लड़के पतंग उड़ा रहे थे। तभी हादसा हुआ।

ये भी पढ़ें: रायपुर में डॉग बाइट: 8 साल की बच्ची पर छपटा कुत्ता, जमीन पर पटककर कई जगह किया घायल

Advertisment

खुलेआम बिक रहा चाइनीज मांझा

कुछ दिन पहले भी चाइनीज मांझे से एक युवक का गला कट गया था। उसे स्पर्श हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। मीडिया में चाइनीज मांझे से दुर्घटना की खबर आने के बाद निगम प्रशासन अलर्ट हुआ। निगम की टीम ने बाजारों में जाकर कार्रवाई की, लेकिन उसके बाद चाईनीज मांझा बिकना बंद नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में शराब की दुकान में बड़ी लूट: जांजगीर चांपा में बाइक सवार बदमाशों ने 80 लाख लूटे, फायरिंग में गनमैन घायल

makar sankranti Chinese ManJha Accident Bhilai Kite Flying Bhilai Chinese ManJha Accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें