Advertisment

दिल्ली से भोपाल ट्रेनें कैंसिल: मथुरा में मालगाड़ी के 25 वैगन पटरी से उतरे, ट्रैक पर फैला कोयला; इस दिन तक ट्रेनें रद्द

Mathura Train Accident: उत्तर प्रदेश के मथुरा में बुधवार की देर रात एक बड़ा रेल हादसा हो गया। जिसके कारण की ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं

author-image
aman sharma
Mathura Train Accident

major train accident Mathura Due to many trains from Delhi to Rani Kalmapati and Jabalpur have been cancelled Hindi news

Mathura Train Accident: उत्तर प्रदेश के मथुरा में बुधवार की देर रात एक बड़ा रेल हादसा (Mathura Train Accident) हो गया। आगरा-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर कोयले से भरी मालगाड़ी वृंदावन रोड स्टेशन से 800 मीटर आगे जाकर पटरी ने नीचे उतर गई। स्थिति यह रही कि मालगाड़ी के 25 वैगन एक दूसरे पर ही चढ़ गए, जिसके कारण पटरियों पर कोयला ही कोयला ही फैल गया। पटरियों पर कोयला फैल जाने की वजह से दिल्ली-आगरा रूट के तीन ट्रैक इससे बाधित हो गए हैं। बता दें कि यह हादसा रात करीब 9:30 बजे घटा था। रेलवे और पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और ट्रैक को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए कार्य जोरों- शोरो से करवा रहे हैं।

Advertisment

https://twitter.com/ANI/status/1836461059596784101

बता दें कि रेलवे की ओर से कहा गया है कि बुधवार को आगरा मंडल के मथुरा-पलवल (Mathura Train Accident) खंड के वृंदावन और अझई स्टेशन के बीच पलवल की ओर जा रही कोयला से भरी मालगाड़ी पटरी से ही नीचे उतर गई, जिसके कारण रूट की चार में से तीन लाइनें बाधित हुई हैं। अच्छी बात यह रही कि इस हादसे में किसी भी तरह का कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि, ट्रैक पर कोयला (Mathura Train Accident) फैल जाने की वजह से कई ट्रेनों को आंशिक और पूरी तरह से निरस्त कर दिया गया है।

ये ट्रेनें हुईं रद्द
  • 12002 (नई दिल्ली-रानी कमलापति)
  • 12001 (रानी कमलापति -नई दिल्ली)
  • 20171 (रानी कमलापति -हज़रत निजामुद्दीन)
  • 20172 (हज़रत निजामुद्दीन-रानी कमलापति)
  • 22470 (हज़रत निजामुद्दीन-खजुराहो)
  • 22469 (खजुराहो -हज़रत निजामुद्दीन)
  • 12059 (कोटा -हज़रत निजामुद्दीन )
  • 12060 (हज़रत निजामुद्दीन -कोटा)
  • 20452 (नई दिल्ली-सोगरिया)
  • 20451 (सोगरिया-नई दिल्ली)
  • 12050 (हज़रत निजामुद्दीन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी)
  • 12049 (वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-हज़रत निजामुद्दीन)
  • 11807 (वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा छावनी)
  • 11808 (आगरा छावनी -वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी)

बता दें कि ये सभी ट्रेनें 19 सितंबर को निरास्त रहेगी।

ये ट्रेनें रहेंगी आंशिक रूप से निरस्त
  • 04123 (प्रयागराज-हजरत निजामुद्दीन) प्रयागराज स्टेशन से 18 सितंबर को आगरा छावनी तक जाएगी।
  • 04124 (हजरत निजामुद्दीन-प्रयागराज) 19 सितम्बर को आगरा छावनी तक ये ट्रेन जाएगी।
  • 12189 (जबलपुर-हजरत निजममुद्दीन) प्रारम्भिक स्टेशन से 18 सितंबर को आगरा छावनी तक ये ट्रेन चलेगी।
  • 2190 (हजरत निजममुद्दीन -जबलपुर) हजरत निजममुद्दीन से 19 सितंबर को आगरा छावनी तक ये ट्रेन चलेगी।
Advertisment

ये भी पढ़ें- IND vs BAN 1st Test: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में बांग्लादेशी कप्तान ने तोड़ा 42 साल पुराना रिकॉर्ड, देखें ये खास आंकड़ा

ये भी पढ़ें- Prasad: तिरुपति बालाजी के प्रसाद में जानवरों की चर्बी के आरोप पर YSRCP का पलटवार, कहा- सीएम नायडू का आरोप दुर्भावनापूर्ण

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें