Advertisment

एमवाय अस्पताल में बड़ी लापरवाही, चूहों ने नर्सरी में कुतरे नवजात की एड़ी व अंगूठा

एमवाय अस्पताल में बड़ी लापरवाही, चूहों ने नर्सरी में कुतरे नवजात की एड़ी व अंगूठा

author-image
News Bansal
एमवाय अस्पताल में बड़ी लापरवाही, चूहों ने नर्सरी में कुतरे नवजात की एड़ी व अंगूठा

इंदौर: एमवायएच अस्पताल हमेशा ही खबरों में बना रहता है। एक बार फिर से एमवायएच खबरों में है, दरअसल अस्पताल में लापरवाही का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि अस्पताल की पहली मंजिल पर नर्सरी में एक नवजात के पैर का अंगूठा और एड़ी चूहे द्वारा कुतर दिए। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रशासन ने तीन सदस्यीय जांच समिति बना दी है।

Advertisment

प्री-मैच्योर था बच्चा

बताया जा रहा है कि बच्चा प्री-मैच्योर था, उसका वजन करीब 1.4 किलो है। उसे देखरेख के लिए नर्सरी में रखा गया था, जहां सिर्फ मां को ही जाने की अनुमति है। वहीं बज बच्चे की मां प्रियंका सोमवार सुबह बच्चे को दूध पिलाने गई तो यह मामला सामने आया।

मामले की जानकारी मिलते ही ड्यूटी पर तैनात आरएसओे को अधीक्षक कार्यालय बुलवाया गया। प्लास्टिक सर्जन से जांच करवाई गई। बच्चे के पैर का अंगूठा और एक अंगुली को चूहे ने काटा है।
बताया जा रहा है कि नर्सरी में भर्ती नवजात के साथ इस तरह का यह दूसरा मामला है। पिछले हफ्ते भी नर्सरी में एक नवजात का पैर झुलस गया था।

एमवाय अधीक्षक का कहना- दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

एमवाय अधीक्षक से इस बारे में बातचीत की तो उन्होंने कहा कि- नर्सरी में चूहों द्वारा बच्चे की एड़ी कुतरने का मामला सामने आया है। जांच कमेटी बनाई है, जिसमें डॉ. के. के. अरोरा, डॉ. अपर्णा शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी समकित जैन शामिल हैं। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें