Advertisment

अब नेजल स्प्रे से हो सकेगा डिप्रेशन का इलाज, अमेरिका के फूड एंड ड्रग डिपार्टमेंट ने दी मंजूरी

डिप्रेशन के इलाज के लिए अब नेजल स्प्रे का उपयोग किया जा सकता है। अमेरिका के फूड एंड ड्रग डिपार्टमेंट ने इसकी मंजूरी दे दी है।

author-image
Vishalakshi Panthi
MDD Treatment

Major Depressive Disorder Treatment: डिप्रेशन से परेशान लोगों का इलाज अब नेजल स्प्रे से भी संभव होगा। यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के फूड एंड ड्रग डिपार्टमेंट ने जॉनसन एंड जॉनसन के नेजल स्प्रे स्प्रावाटो (Spravato Nasal Spray) को एडल्ट यूज के लिए मंजूरी दे दी है। मेजर डिप्रेसिव डिसऑर्डर (MDD) का इलाज काफी मुश्किल भरा होता है। अब यह नेजल स्प्रे उनके लिए बहुत अच्छी खबर लेकर आया है।  

Advertisment

नेजल स्प्रे को स्टैंड अलोन थेरेपी की मंजूरी 

जॉनसन एंड जॉनसन के मुताबिक स्प्रावाटो नेजल स्प्रे को स्टैंड अलोन थेरेपी के रूप में मंजूरी मिल गई है। इसका मतलब है कि MDD से पीड़ित लोगों को अलग से किसी तरह की मेडिकेशन की जरूरत नहीं होगी। कंपनी का दावा है कि MDD के लिए यह पहली स्टैंड-अलोन थेरेपी है। मेजर डिप्रेसिव डिसऑर्डर (MDD) डिप्रेशन की वह अवस्था है, जिसमें कम से कम दो स्टैंडर्ड ट्रीटमेंट के बाद भी मरीज में कोई सुधार न हुआ हो। 

नेजल स्प्रे को 2019 में मिली थी पहली मंजूरी

स्प्रावाटो नेजल स्प्रे को पहली बार 2019 में उपयोग के लिए मंजूरी मिली थी। अमेरिका के फूड एंड ड्रग डिपार्टमेंट ने डिप्रेशन और इसके कारण होने वाले सुसाइड के मामलों को कम करने के लिए स्प्रावाटो नेजल स्प्रे के इस्तेमाल की मंजूरी दी थी। हालांकि, तब इसे स्टैंड-अलोन थेरेपी के लिए अप्रूव नहीं किया गया था। मरीजों को नेजल स्प्रे के उपयोग के साथ-साथ अलग से दवा लेने का भी सुझाव दिया गया था।

कंपनी का दावा डिप्रेशन से मिल सकता है छुटकारा

जॉनसन एंड जॉनसन ने स्प्रावाटो नेजल स्प्रे के चार ट्रायल किए थे। इसके बाद इस स्प्रे को इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है। कंपनी के मुताबिक ट्रायल में सामने आया है कि यह नेजल स्प्रे डिप्रेशन के मरीजों पर 24 घंटे में ही अपना असर दिखाना शुरू कर देता है। साथ ही कम से कम चार सप्ताह या 28 दिनों में डिप्रेशन से छुटकारा मिल सकता है।

Advertisment
depression johnson and johnson Spravato nasal spray Spravato Spravato Vaccine major depressive disorder Johnson and Johnson Spravato nasal spray nasal spray
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें