Advertisment

Wrestlers Protest Live: कुश्ती महासंघ पर बड़ी कार्रवाई, जांच पूरी होने तक WFI निलंबित

Wrestlers Protest Live: कुश्ती महासंघ पर बड़ी कार्रवाई, जांच पूरी होने तक WFI निलंबित Wrestlers Protest Live: Major action on Wrestling Federation, WFI suspended till investigation is completed

author-image
Bansal News
Wrestlers Protest Live: कुश्ती महासंघ पर बड़ी कार्रवाई, जांच पूरी होने तक WFI निलंबित

Wrestlers Protest Live: कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर लगे आरोपों के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने शनिवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI ) की सभी गतिविधियों को निलंबित करने का फैसला किया है। ये फैसला तब तक लागू रहेगा जब तक ओवरसाइट कमेटी की औपचारिक रूप से नियुक्त नहीं हो जाती और महासंघ की दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों को संभाल नहीं लेती।

Advertisment

केंद्र सरकार द्वारा एक विज्ञप्ति में कहा गया, "भारत सरकार डब्ल्यूएफआई के उचित कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है, और ओवरसाइट कमेटी यह सुनिश्चित करने में मदद करेगी कि फेडरेशन की कार्यकारी समिति के खिलाफ की गई सभी शिकायतों की जांच की जाए और फेडरेशन को एक कुशल और पारदर्शी तरीके से प्रबंधित किया जाए।"

बता दें कि ये फैसला डब्ल्यूएफआई के सहायक सचिव विनोद तोमर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने के तुरंत बाद आया है। वहीं भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI ) के निलंबन के बाद 20 सरकार द्वारा नियुक्त निगरानी समिति डब्ल्यूएफआई की दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों को संभालेगी।

भारतीय कुश्ती संघ के असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर को सरकार ने बर्खास्त कर दिया था। जिसके बाद तोमर ने कहा था कि निलंबन की जानकारी उन्हे नहीं मिली है। उनका कहना है कि अगर खेल मंत्रालय ने आदेश दे भी दिया है तो अभी उन्हें ऐसा कोई आदेश नहीं मिला है।

Advertisment

इससे पहले शनिवार को तोमर ने महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोपों को 'आधारहीन' करार दिया था। तोमर ने कहा कि पहलवानों, जो दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठे थे और डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के खिलाफ यौन उत्पीड़न और वित्तीय गड़बड़ी के आरोप लगाए थे, ने अपने दावों का समर्थन करने के लिए कोई सबूत पेश नहीं किया है।

Bajrang Punia Ravi Dahiya Babita Phogat Sakshee Malikkh sexual assault charges against WFI President Sports Ministry suspends activities of WFI WFI Assistant Secretary Vinod Tomar WFI President Wrestling Federation of India (WFI) President Brijbhushan Sharan Singh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें