Advertisment

Bemetara Biranpur News: बेमेतरा के बिरनपुर में हिंसा पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

छत्तीसगढ़ में बेमेतरा के बिरनपुर में हिंसा व हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वीडियो फुटेज के आधार पर 9 को अरेस्ट किया।

author-image
Bansal News
Bemetara Biranpur News: बेमेतरा के बिरनपुर में हिंसा पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

बेमेतरा। Bemetara Biranpur News छत्तीसगढ़ में बेमेतरा के बिरनपुर में हिंसा और हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि ह​त्या के 8 आरोपी पहले ही अरेस्ट किए जा चुके हैं, लेकिन पिता-पुत्र की हत्या के बाद कुछ आरोपी फरार थे। वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस ने इन्हें दबोचा लिया है। आगजनी मामले में भी 4 लोगों को किया अरेस्ट किया जा चुका है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Village Story: नक्सल प्रभावित गांव ने बनाया अपना रास्ता, यह है एमपी के बालाघाट में कोरिकोना की कहानी

बेमेतरा के बिरनपुर में हुई हिंसा में पिता-पुत्र की हत्या कर दी गई थी। Bemetara Biranpur News इस हिंसा मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। अब पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए पिता-पुत्र की हत्या के मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई वीडियो-फुटेज के साथ ही अन्य साक्ष्य के आधार पर की गई।

दो स्कूली बच्चों के बीच उपजा था विवाद

जानकारी के मुताबिक 8 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में बेमेतरा के बिरनपुर गांव में दो स्कूली बच्चों के बीच उपजे मामूली विवाद ने देखते ही देखते दो गुटों के बीच हिंसा का रूप ले लिया था, जिसके बाद प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों के बीच खूब बयानबाजी और प्रदर्शन भी हुए।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Indore Patwari: पटवारी के पास लोकायुक्त को मिली दो करोड़ से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति

हिंसा में दो पक्षों में खूनी संघर्ष ने एक व्यक्ति की जान ले ली थी। Bemetara Biranpur News साथ ही साजा थाना पुलिस पर भी पथराव किया गया, जिसमें पुलिस जवान भी घायल हुए थे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ने युवक के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी व 10 लाख रुपए की सहायता राशि की घोषणा की। इसी बीच हिंसा के बीच दो और लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई।

दोनों गुटों में एक-दूसरे के प्रति आक्रोश था

साजा थाना क्षेत्र के बिरनपुर गांव के आसपास बड़ी संख्या में साहू समाज के लोग रहते हैं। Bemetara Biranpur News स्थानीय लोगों के मुताबिक यहां दो हिंदु लड़कियों ने एक समुदाय विशेष के लड़कों से शादी कर ली थी, जिसके बाद से इन दोनों गुटों में एक दूसरे के प्रति आक्रोश था। इस गुस्से को दो स्कूल छात्रों की लड़ाई ने आग दे दी।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Helicopter Pilot Training Center: हेलीकॉप्टर उड़ाना सीखें, MP के युवाओं को फीस में 5% छूट

हालात को नियंत्रण में रखने के लिए भारी पुलिस बल को बुलाया गया। Bemetara Biranpur News हिंसा में हुई एक युवक की मौत पर विश्व हिंदू परिषद ने छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान भी किया। विश्व हिन्दू परिषद द्वारा छत्तीसगढ़ बंद के आह्वान में बीजेपी, करणी सेना के साथ ही बजरंग दल व व्यावसायिक संगठनों ने बंद समर्थन दिया था।

Biranpur Violence Bemetara violence CG violence news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें