Advertisment

MP SHAJAPUR NEWS: मक्सी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही थी अवैध ब्रॉन्डेट अंग्रेजी शराब, दो आरोपी सहित कार जप्त

MP SHAJAPUR NEWS: मक्सी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही थी अवैध ब्रॉन्डेट अंग्रेजी शराब, दो आरोपी सहित कार जप्त MP SHAJAPUR NEWS: Major action of Maxi police, illegal brandet English liquor was being taken from Haryana to Gujarat, car seized along with two accused

author-image
Bansal News
MP SHAJAPUR NEWS: मक्सी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही थी अवैध ब्रॉन्डेट अंग्रेजी शराब, दो आरोपी सहित कार जप्त

(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): शाजापुर जिले में अपराधों की रोकथाम एवं पतारसी के लिए एसपी जगदीश डावर ने सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया है।मक्सी पुलिस ने एएसपी टी.एस.बघेल, एसडीओपी श्रीमती दीपा डोडवे के मार्गदर्शन में मुखबीर की सूचना पर थाना प्रभारी गोपालसिंह चौहान द्वारा एनएच-52 पर हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही अवैध ब्रॉन्डेड अंग्रेजी शराब के साथ दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर कार सहित 15 लाख से अधिक का मशरुका पुलिस ने बरामद किया है।

Advertisment

एएसपी टी.एस.बघेल ने बताया कि मक्सी थाना क्षेत्र के एनएच-52 पर एक ग्रेनाईट ग्रे कलर की कार टाटा नेक्सान क्र.MP04- CY6547 सामने से गुजरी थी जिसका पुलिस ने पीछा कर उक्त कार को कनासिया नाका बायपास पर रोका तथा कार के चालक से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम कल्याणसिंह पिता भगतसिह राजपूत 23 वर्ष नि. ग्राम देवडुंगरी जावद थाना सलोम्बर तहसिल सराडा जिला उदयपुर (राजस्थान) व कार मे बैठे अन्य व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम आसिफ खान पिता असलम खान जाति पठान 25 वर्ष नि. नया मोहल्ला नाथद्वारा थाना नाथद्वारा जिला राजसमंद (राजस्थान) का होना बताया।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Video-2023-01-06-at-12.02.43-AM.mp4"][/video]

एएसपी श्री बघेल ने बताया कि मक्सी पुलिस ने मौके पर पुछताछ की तो उन्हाैने उक्त कार मे अंग्रेजी शराब की पेटीयां भरी होना बताया तथा उक्त शराब से भरी कार गुडगांव (हरियाणा) से श्यामल (अहमदाबाद) ले जाना बताया। पुलिस ने कार को चेक किया तो उसके अंदर बीच की सिट पर, पीछे डिक्की व ड्रायवर वाली सिट के पास मे ब्रॉन्डेड अंग्रेजी शराब राँयल चेलेन्जर्स, रॉयल स्टेज एवं सिग्नेचर की कुल 348 बाँटल कुल 261.00 बल्क लीटर जिसकी किमती 3,68,700 रूपये (तीन लाख अड़सठ हजार सात सो रूपये) मय कार किमती 12,00,000 (बारह लाख रुपये) की कुल मशरुका 15,68,700 रूपये (पन्द्रह लाख अड़सठ हजार सात सो रूपये) की विधिवत जप्त की है।

Advertisment

publive-image

उन्होंने बताया कि मक्सी पुलिस ने अपराध क्रं.10/2023 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गोपालसिंह चौहान, सायबर सेल प्रभारी उनि अंकित मुकाती व उनकी सायबर टीम व प्र.आरक्षकगण विकास तिवारी 641, अनिल मण्डलोई 397 व आरक्षकगण राजेश दांगी 360, सुधीर तोमर 63, अनिल सक्सेना 79, कृष्णपाल 708 एवं कार्य उप निरी मेहरबान सिंह चौहान, कार्य सउनि संजय सवनेर, कार्य. प्र.आर. शैलेन्द्रसिंह सिसोदिया 192 व आर.चंद्रशेखर जाट 221 की विशेष सराहनीय भूमिका रही।

police action mp shajapur news aap ts baghel maksi police
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें