मंदसौर: सहकारी समिति प्रबंधक के घर अलसुबह लोकायुक्त की टीम ने छापा मारा। आय से अधिक संपत्ति के मामले में समिति प्रबंधक नंद किशोर धाकड़ के घर लोकायुक्त की कार्रवाई चल रही है।
सुबह 6 बजे से कार्रवाई लगातार चल रही है। न किसी को अंदर जाने दिया जा रहा है और ही कोई घर से बाहर आ रहा है। अभी जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार टीम को लाखों रुपए कैश, 2 मंजिला आलीशान बंगला, जमीनों के दस्तावेज, 2 ट्रैक्टर, 1 i20 कार, 4 बाइक समेत लाखों रुपए की ज्वैलरी मिली है। कार्रवाई पूरी होने के बाद ही समिति प्रबंधक के घर से मिली संपत्ति का आंकलन हो सकेगा। मंदसौर के दलौदा के लदुसा गांव में ये कार्रवाई चल रही है।