Advertisment

MP News: आयुष्मान फर्जीवाड़े मामले में क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, चार आरोपी गिरफ्तार

जिले की क्राइम ब्रांच की टीम ने फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोग गिरोह में काम करते थे।

author-image
Agnesh Parashar
MP News: आयुष्मान फर्जीवाड़े मामले में क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, चार आरोपी गिरफ्तार

भोपाल। जिले की क्राइम ब्रांच की टीम ने फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोग गिरोह में काम करते थे। यह गिरोह मप्र के सीहोर जिले के रेहटी और भेरूंदा एरिया में काफी लंबे समय से फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने का काम कर रहा था। इस मामले में भोपाल क्राइम ब्रांच के हाथ कई अमह सबूत आए है। पकड़े गए आरोपियों का संबंध पूर्व में सागर जिले से पकड़े गए लोगों से  मिला है।

Advertisment

क्राइम ब्रांच ने की फर्जीवाड़े को लेकर कार्रवाई

बदमाशों ने कई लोगों के फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाए है। साथ ही अस्पताओं में करोड़ो रुपए के घोटाले को भी अंजाम दिया गया। मामला जब बढ़ गया तो सरकार ने इसकी जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी अब क्राइम ब्रांच मामले की जांच में जुटी है। ये गिरफ्तरियां भी इसकी का नतीजा है। फिलहाल क्राइम की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

बता दें कि केंद्र सरकार की बहुउद्देश्यी परियोजनाओं में एक है आयुष्मान योजना जिसके के तहत हितग्राहयीओं को पांच लाख तक का मुक्त इलाज किया जाता है। आयुष्मान कार्ड होने पर सरकारी व प्राइवेट दोनों ही अस्पताओं में फ्री इजाल किया जाता है।

फर्जी तरीके से बनाए गए थे आयुष्मान कार्ड

क्राइम ब्रांच ने इस फर्जीवाड़े के मामले में प्रदेश के कई स्थानों पर पिछले दस दिनों में छोपेमार कार्रवाई की है। इस दौरान क्राइम ब्रांच की टीम ने भरते पटेल नामक आरोपी को सागर के देवरी कला से गिरफ्तार किया। वहीं केशव चौहान, हितेश आसवानी को सीहोर के रेहटी से गिरफ्तार किया गया है।

Advertisment

चार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच ने जानकारी देते हुए बताया है कि, भरत पिता मुन्नालाल पटेल निवासी ग्राम देवरी कला, थाना केसली जिला सागर 450 से अधिक फर्जी आयुष्मान कार्ड बना चुका है। वहीं, केशव पिता अनार सिंह चौहान आयु 27 वर्ष निवासी वार्ड नं 15 पटेल कालोनी रेहटी चार महीने से इस मामले में फरार चल रहा था, जिसे क्राइम ब्रांच ने राजस्थान की सीमा से पकड़ा।

अलग-अलग इलाकों में क्राइम ब्रांच ने मारे छापे

वह प्रदेश से बाहर भागने की फिराग में था। इसी तरह हितेश पिता पिताम्बर दास आसवानी 30 वर्ष निवासी पटेल नगर रेहटी जिला सीहोर और आरिफ पिता सुभान खान 26 वर्ष निवासी ग्राम कलवाना थाना रेहटी जिला सीहोर भी लंबे समय से फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने का काम कर रहा था।

आरिफ खान कामन सर्विस सेंटर भेरूंदा में ब्लॉक कॉर्डिनेटर के पद पर पदस्थ था और लगातार ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बना रहा था। क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 19-23 में धारा 420, 465, 467, 468, 471, 201, 120(बी) भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया था।

Advertisment

ये भी पढे़ें: 

Terrace Vastu Tips: किस दिशा में होनी चाहिए छत की ढाल, पढ़ें घर की छत के लिए वास्तु में क्या हैं नियम

Seema Sachin New Film: अब सीमा-सचिन की लव स्टोरी पर बनेगी फिल्म, जानें क्या होगा नाम

77 वर्षीय व्यक्ति ने बनाया गिनीज रिकॉर्ड, असंभव को किया संभव

Maharashtra Tomato CCTV: टमाटर की ऐसी रखवाली देखी क्या, खेत में किसान ने लगाया सीसीटीवी कैमरा

Advertisment

America News: भारत की आज़ादी का राष्ट्रीय जश्न अमेरिका में भी मनेगा, संसद में बिल पेश

bhopal news MP news मप्र न्यूज sehore news भोपाल न्यूज़ mp crime branch Ayushman Card Fraud मप्र क्राइम ब्रांच सीहोर न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें