Advertisment

बिलासपुर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, एक कोचिंग सील, तीन का संचालन बंद

author-image
News Bansal
Delhi RTI: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में घट गई 30 हजार छात्रों की संख्या, RTI से मिला जवाब

बिलासपुर: कोरोना गाइड-लाइन को दरकिनार कर कोचिंग क्लास लेने वाले संस्थानों पर कार्रवाई की गाज गिरी है। बिलासपुर के गांधी चौक क्षेत्र में संचालित होने वाले चार कोचिंग क्लास में दबिश दी गई। जहां पर पढ़ाई कराई जा रही थी।

Advertisment

दबिश के दौरान एक कोचिंग सेंटर को सील किया गया। वहीं तीन कोचिंग क्लास का संचालन बंद कराया गया है। बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से स्कूल-कालेज को बंद कर दिया गया है। लेकिन, इसके बाद भी शहर के कोचिंग क्लास गुलजार हो रहे हैं। जहां बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जा रहा है। हालात यह है कि एक ही क्लास में 150 से 200 छात्र-छात्राओं को बैठाया जा रहा है और इसकी शिकायत नगर निगम को मिली थी।

शहर के 27 क्षेत्रों को किया गया सैनिटाइज

नगर निगम अब शहर के मुख्य क्षेत्रों में संक्रमण रोधी दवा का छिड़काव कर रहा है। शुक्रवार को शाम सात बजे दुकान बंद होने के बाद विकास भवन, जिला न्यायालय, कंपोजिट भवन, राजकिशोर नगर, लिंगियाडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, तिवारी चाल, सिंधी कालोनी, उसलापुर, जोरापारा, देवकीनंदन चौक, नेत्रहीन विद्यालय 27 खोली के साथ अन्य क्षेत्रों में दवा का छिड़काव किया गया है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें