बालाघाट। जिले की पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। बीती रात पुलिस ने 14 लाख के इनामी नक्सली चैतु उर्फ मड़काम हिड़मा को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। बताया गया है कि नक्सली हिड़मा कई वारदतों को अंजाम दे चुका था,पुलिस लंबे समय से इसकी तलाश कर रही थी। मारा गया हिड़मा मलाजखंड दलम का सक्रिय सदस्य भी था।
बीती रात हुई मुठभेड़
पुलिस ने बताया है कि मुठभेड़ बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब 12 हुई थी। कान्हा नेशनल पार्क के सूपखार इलाके में पुलिस ने नक्सली को मारा है।
खमको दादर जंगल में 17 हुए थे एकजुट
पुलिस को खबर मिली थी कि सूपखार के खमको दादर जंगल में नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे। इस दौरान करीब 17 नक्सली एकजुट हुए थे। पुलिस मौक पर पहुंची और पूरे इलाके को कवर कर लिया। पुलिस ने सरेंडर की बात कही तो नक्सलियों ने फायरिंग शुरु कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की।
पुलिस ने हथियार किए जब्त
पुलिस ने बताया कि नक्सलियों से हुई झपड़ में कुछ नक्सली भागने में सफल रहे। वहीं कार्रवाई में एक नक्सली जिसका नाम मड़काम हिड़मा बताया जा रहा वो मारा गया है। मुठभेड़ वाली जगह से पुलिस ने कुछ हथियार भी जब्त किए हैं।
बालाघाट एसपी ने कही ये
इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बालाघाट एसपी समीर सौरभ ने बताया है कि 25 वर्षीय चैतु छत्तीसगढ़ के बीजापुर का रहने वाला था। पुलिस कई दिन से उसकी तलाश में थी। ‘उन्होंने दावा किया कि पुलिस की इस कार्रवाई से नक्सली बैकफुट पर हैं।
ये भी पढ़ें:
MP News: कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, नेता प्रतिपक्ष के नाम पर होगा मंथन
India Weather Update: देश के कई इलाकों में बढ़ रही ठंड, जानें कैसा रहेगा आज देश का मौसम