MP News: राजधानी के बढ़ते आकार को लेकर बिल्डर्स भी अवैध कॉलोनियां काटने में जुट हुए हैं और थोड़ा सा दिखावा कर घर का सपना सजोय लोगों से बड़ी वसूली करने में लगे हैं। ऐसी ही दो अवैध कॉलोनियों पर रविवार को जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। सेमरी बाज्यफत और छापरी में इन अवैध कॉलोनियों के निर्माण को तोड़ा दिया। उनमें बनाए गए गेट और सीसी सड़क को उखाड़ फैंका।
अवैध कॉलोनी वाटिका और सिद्धी विनायक में हुई कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक हुजूर एसडीएम विनोद सोनकिया की मौजूदगी में आज कार्रवाई को अंजाम दिया गया। बताते हैं प्रशासन ने पहले इन अवैध कॉलोनाइजर्स को नोटिस भी जारी किए थे। इसके बाद ग्राम सेमरी बाज्यफत में अवैध कॉलोनी ‘वाटिका’ के मुख्य द्वार को तोड़ा गया और पक्की सड़क को उखाड़ दिया गया। कार्रवाई के अगले क्रम में ग्राम छापरी में सिद्धी विनायक कॉलोनी में भी अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। यहां भी गेट और सीसी सड़क को तोड़ा (MP News) गया।
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
एसडीएम सोनकिया ने बताया, यह कॉलोनियां संदीप शर्मा और अन्य लोग काट रहे थे। उन्हें नोटिस जारी कर रहे हैं। आगे भी अवैध कॉलोनियों को लेकर लगातातर कार्रवाई की जाएगी।
एक दिन पहले नीलबड़ में हो चुकी कार्रवाई
एक दिन पहले शनिवार को नीलबड़ में कृषि भूमि पर बिना अनुमति के काटी जा रही दो कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। जिसके तहत गोल्डन पार्क कॉलोनी और सिद्धी विनायक फेज-2 में जेसीबी से सड़क और गेट तोड़ दिए गए (MP News) थे।
तीन महीने पहले 250 अवैध कॉलोनियों को किया था चिन्हित
भोपाल में हुजूर और कोलार तहसील के अतर्गत बनी करीब 32 कॉलोनियों को चिन्हित करके नोटिस जारी किए गए थे। ये भी कॉलोनियां अवैध रूप से बनाई जा रही थीं। इस दौरान भोपाल जिले में 250 से ज्यादा अवैध कॉलोनियों को चिह्नित किया गया है। इनमें से अब तक सिर्फ 33 में रजिस्ट्री और नामांतरण पर रोक है।
इनके कॉलोनाइजरों को 4 जुलाई तक जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करने थे। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि बाकी अवैध कॉलोनियों के खिलाफ नोटिस जारी किए जाएंगे। इन इलाकों में कॉलोनी काट रहे बिल्डरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बिना सभी अनुमति के कॉलोनी काटने वालों की कॉलोनी का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके साथ ही जरूरत हुई तो कॉलोनाइजर के खिलाफ FIR की (MP News) जाएगी।
इन कॉलोनियों को दे चुके हैं नोटिस
अब तक कोलार की कान्हासैया में 4, पिपलिया बेरखेड़ी की 2, थुआखेड़ा की 3, कालापानी की 2, कोटरा, सुरैया नगर, पचामा, अमरावद खुर्द, शोभापुरा जहेज और खंडाबड़ की 1-1 कॉलोनियां को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। हुजूर की छावनी पठार की 7 और कोलुआखुर्द व सेवनिया ओंकार की एक-एक कॉलोनी को नोटिस भेजा जा चुका (MP News) है।
ये भी पढ़ें: एमपी में बीजेपी सांसद के रवैये से परेशान BJP विधायक: केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक का पार्टी के नेताओं ने किया विरोध
ये भी पढ़ें: एमपी में बीजेपी सांसद के रवैये से परेशान BJP विधायक: केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक का पार्टी के नेताओं ने किया विरोध