Advertisment

सागर हादसे के बाद कलेक्टर, SP, SDM को हटाया: संदीप जी. आर बने सागर नए कलेक्टर, इन अधिकारियों को भी किया निलंबित

MP News: सागर जिले के शाहपुर में दीवार गिरने से मासूमों की मौत की घटना को सरकार ने गंभीरता से लिया है। कलेक्टर, एसपी और एसडीएम (रहली) को हटाने के निर्देश दिए गए हैं,

author-image
Rohit Sahu
सागर हादसे के बाद कलेक्टर, SP, SDM को हटाया: संदीप जी. आर बने सागर नए कलेक्टर, इन अधिकारियों को भी किया निलंबित

हाइलाइट्स

  • सागर हादसे के बाद कलेक्टर, SP, SDM को हटाया
  • संदीप जी. आर. बने सागर जिले के नए कलेक्टर
  • पार्थ जैसवाल को छतरपुर का नया कलेक्टर बनाया
Advertisment

MP News: सागर जिले के शाहपुर में दीवार गिरने से  9 मासूमों की दर्दनाक मौत के बाद सरकार की आं घटना को सरकार ने अब गंभीरता दिखाई है. सीएम ने देर शाम सागर कलेक्टर, एसपी और एसडीएम (रहली) को हटाने के निर्देश दिए हैं. इसके पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर में पदस्थ डॉ. हरिओम बंसल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा चुका है.

publive-image

— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 4, 2024


सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर दिए निर्देश

सीएम मोहन यादव ने लिखा कि आज सागर जिले के शाहपुर में हुई मासूमों की मृत्यु की दुःखद घटना को गंभीरता से लेते हुए जिले के कलेक्टर, एसपी एवं एसडीएम (सागर) को हटाने हेतु निर्देशित किया है। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर में पदस्थ डॉ. हरिओम बंसल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है। मानसून पूर्व भी प्रदेश के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया था, पुनः सभी को निर्देशित कर रहा हु कि इस तरह की घटनाओं के प्रति संवेदनशील रहे, उपयुक्त उपाय और तत्परता से काम करे, भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो.

Advertisment

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1820159638769144275

संदीप जीआर सागर के नए कलेक्टर

publive-image

सागर कलेक्टर दीपक आर्य, एसपी अभिषेक तिवारी और एसडीएम संदीप सिंह को हटा दिया गया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में पदस्थ डॉ. हरिओम बंसल को निलंबित कर दिया गया. छतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर को सागर कलेक्टर बनाया गया है. रायसेन एसपी विकास कुमार सहवाल अब सागर के नए एसपी होंगे.

इन अधिकारियों को भी हटाया गया  

शाहपुर नगर परिषद के सीएमओ धनंजय गुमास्ता और उप यंत्री वीर विक्रम सिंह पर निलंबित की कार्रवाई की है.

पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख

publive-image

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है.

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें