/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Ujjain-News-24-1.png)
हाइलाइट्स
सागर हादसे के बाद कलेक्टर, SP, SDM को हटाया
संदीप जी. आर. बने सागर जिले के नए कलेक्टर
पार्थ जैसवाल को छतरपुर का नया कलेक्टर बनाया
MP News: सागर जिले के शाहपुर में दीवार गिरने से 9 मासूमों की दर्दनाक मौत के बाद सरकार की आं घटना को सरकार ने अब गंभीरता दिखाई है. सीएम ने देर शाम सागर कलेक्टर, एसपी और एसडीएम (रहली) को हटाने के निर्देश दिए हैं. इसके पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर में पदस्थ डॉ. हरिओम बंसल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा चुका है.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Capture-31-478x559.jpg)
Shajapur में सीएम डॉ मोहन यादव ने कई सौगात, मक्सी को तहसील बनाने की घोषणा#Shajapur#CMMohanYadav#Maksi#MPNews#LatestNews#madhyapradesh#breakingnews@CMMadhyaPradesh@DrMohanYadav51@BJP4MPpic.twitter.com/m8xfKnBC61
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 4, 2024
सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर दिए निर्देश
सीएम मोहन यादव ने लिखा कि आज सागर जिले के शाहपुर में हुई मासूमों की मृत्यु की दुःखद घटना को गंभीरता से लेते हुए जिले के कलेक्टर, एसपी एवं एसडीएम (सागर) को हटाने हेतु निर्देशित किया है। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर में पदस्थ डॉ. हरिओम बंसल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है। मानसून पूर्व भी प्रदेश के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया था, पुनः सभी को निर्देशित कर रहा हु कि इस तरह की घटनाओं के प्रति संवेदनशील रहे, उपयुक्त उपाय और तत्परता से काम करे, भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो.
https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1820159638769144275
संदीप जीआर सागर के नए कलेक्टर
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-08-04-at-11.32.05-PM-390x559.jpeg)
सागर कलेक्टर दीपक आर्य, एसपी अभिषेक तिवारी और एसडीएम संदीप सिंह को हटा दिया गया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में पदस्थ डॉ. हरिओम बंसल को निलंबित कर दिया गया. छतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर को सागर कलेक्टर बनाया गया है. रायसेन एसपी विकास कुमार सहवाल अब सागर के नए एसपी होंगे.
इन अधिकारियों को भी हटाया गया
शाहपुर नगर परिषद के सीएमओ धनंजय गुमास्ता और उप यंत्री वीर विक्रम सिंह पर निलंबित की कार्रवाई की है.
पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-08-04-at-11.41.35-PM-570x559.jpeg)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें