दतिया। जिले के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के ग्राम निरावल बडेनिया में आज शाम एक बड़ा हादसा हो गया। गांव में ही प्राचीन सिध्दों की टोरिया पर बने कुंड में गणेश विसर्जन करने गए कुछ लड़के और लड़कियां कुंड में गिर गए। इस दौरान पांच बालिका और तीन बालक डूब गए। हादसे में तीन बालिका और एक बालक की मौत हो गई और दो बालिकाएं और एक दो बालक को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कर दिया गया हैं।
ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाले नाबालिग
आपको बता दें जैसे ही इस घटना की खबर आस-पास रहने वाले ग्रामीणों को मिली वो तुरंत ही घटना स्थल पर पहुंचे और यहां पर ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद 2 घंटे में डूबे हुए बालकों को कुंड से निकल गया। पुलिस घटना की पड़ताल में लग गई है हादसे में मृत बालकों के नाम अंशपाल 12 वर्ष ,कृष्ण पाल 18 वर्ष ,प्रतिज्ञा पाल 12 वर्ष ,आस्था पाल 15 वर्ष है।
स्टॉप डेम में डूबा चार बर्षीय बालक
इसके अलावा बड़वानी जिले में भी एक इसी तरह की घटना हुई। यहां पर सेंधवा एक चार साल के बालक की स्टाप डेम में नहारे के दौरान मौत हो गई। नहाते वक्त बालक गहरे पानी में जा पहुंचा। घटना मंगलवार दोपहर दो बजे की बताई जा रही है।
त्वरित ही इस संबंध में बालक के परिजनों को जानकारी दी गई। इसके बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बालक की असमय हुई मृत्यु से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें:
CG Cabinet Meeting: भूपेश कैबिनेट की बड़ी बैठक खत्म, कई अहम फैसलों पर लगी मुहर
Current Affairs Quiz in Hindi: 26 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
PM Modi Rojgar Mela: प्रधानमंत्री मोदी ने नवनियुक्त कर्मचारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र, कही यह बात
Anant Chaturdashi 2023: अनंत चतुर्दशी पर क्यों बांधते हैं अनंत, जानें इसे बांधने का मंत्र, तरीका
दतिया न्यूज, मप्र न्यूज, गणेश विसर्जन, ग्राम निरावल बडेनिया, बड़वानी न्यूज, सेंधवा न्यूज, Datia News, MP News, Ganesh Visarjan, Gram Nirawal Badeniya, Barwani News, Sendhwa News,