Advertisment

Maipuri Rape Case: 8 वर्षीय बच्ची के साथ 50 वर्षीय अधेड़ ने किया दुष्कर्म, खेत में मिली लाश, सीसीटीवी में कैद हुआ अधेड़

Maipuri Rape Case: मैनपुरी जनपद के भोगांव में फर्रुखाबाद से शुक्रवार सुबह अगवा की गई 8 वर्षीय बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर

author-image
anurag dubey
Maipuri Rape Case: 8 वर्षीय बच्ची के साथ 50 वर्षीय अधेड़ ने किया दुष्कर्म, खेत में मिली लाश, सीसीटीवी में कैद हुआ अधेड़

रिपोर्ट- रचित पाण्डेय,मैनपुरी

हाइलाइट्स 

  • हत्या किस प्रकार की गई, यह स्पष्ट नहीं हो सका
  • डॉक्टरों के पैनल ने जांच के लिए विसरा, स्लाइड संरक्षित किया
  • बच्ची की हत्या कर शव को खेत में फेंका
Advertisment

Maipuri Rape Case: मैनपुरी जनपद के भोगांव में फर्रुखाबाद से शुक्रवार सुबह अगवा की गई 8 वर्षीय बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर उसका शव भोगांव थाना क्षेत्र के गांव देवीपुर के खेत में फेंका गया।  सुबह बच्ची का शव मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई। मगर, हत्या किस प्रकार की गई, यह स्पष्ट नहीं हो सका। डॉक्टरों के पैनल ने जांच के लिए विसरा, स्लाइड संरक्षित किया है।

अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद के थाना कायमगंज के किसान की आठ साल की बेटी 3 जून को अपनी बुआ के घर मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में घूमने आई थी। शुक्रवार सुबह वह बुआ की नातिन के साथ टंकी के आगे स्थित आम के बाग में आम खाने गई थी, जिसके बाद वह नहीं लौटी। परिजन ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। मोहम्मदाबाद थाने में उस रात अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया।

दूसरे दिन सुबह लगभग 11:30 बजे भोगांव पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम देवीपुर में नहर के नजदीक सर्वेश के खेत में एक बच्ची का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा, क्षेत्राधिकारी सत्यप्रकाश शर्मा, और प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP Diamond City Banda: UP की छुपी दौलत, जानिए क्यों बांदा को कहा जाता है हीरा नगरी, यहाँ मिट्टी में भी छुपा है खजाना!

मोहम्मदाबाद थाने में दर्ज केस की जानकारी के आधार पर वहां की पुलिस को भोगांव पुलिस ने जानकारी दी। फर्रुखाबाद की पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पर आई। उनके बाद बच्ची का गुमशुदगी दर्ज कराने वाला परिवार पहुंचा। उन्होंने मृतका की पहचान अपनी बच्ची के तौर पर की। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटनास्थल पर फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम ने पहुंचकर महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। इसमें बच्ची के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई।

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर अहम सुराग मिला

परिजन का कहना है कि बच्ची की तलाश के दौरान नींवकरोरी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर अहम सुराग मिला है। फुटेज से पता चला है कि बच्ची को लगभग 50 साल का एक अधेड़ व्यक्ति अपने साथ ले गया था। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति मंदिर के आसपास खाली बोतलें और कबाड़ उठाता है। सीसीटीवी दिख रहा था कि बच्ची को ले जाने वाला साइकिल को पैदल लेकर आगे-आगे चल रहा था। बच्ची उसके पीछे-पीछे जा रही थी। पुलिस अब इस संदिग्ध की तलाश में जुट गई है।

Advertisment

बच्ची का शव परिजन को सुपुर्द

एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। फर्रुखाबाद पुलिस को पीएम रिपोर्ट सौंप दी है। बच्ची का शव परिजन के सुपुर्द कर दिया है। फर्रुखाबाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। भोगांव पुलिस भी पूरा सहयोग कर रही है। 

Gazipur News: गाज़ीपुर आवास प्लस योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई, सात बीडीओ का वेतन रोका

Gazipur News:  उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद में आवास प्लस योजना के अंतर्गत लापरवाही बरतने वाले सात खंड विकास अधिकारियों (बीडीओ) पर बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। गाजीपुर के परियोजना निदेशक राजेश यादव ने सख्त रुख अपनाते हुए इन अधिकारियों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
crime news UP News murder of a girl Mainpuri News in Hindi Latest Mainpuri News in Hindi Mainpuri Hindi Samachar Mainpuri incident farrukhabad incident rape of an eight year old girl
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें