Advertisment

Mainpuri News: मैनपुरी में कबाड़ की दुकान पर मिले सैकड़ों राशन कार्ड, मचा हड़कंप, 'एक दूसरे के माथे पर खेल रहे अधिकारी'

Mainpuri News: मैनपुरी में जिला पूर्ति विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। शहर कोतवाली क्षेत्र के आगरा रोड स्थित एक कबाड़ की दुकान से सैकड़ों सरकारी राशन कार्ड बरामद हुए हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अंत्योदय कार्ड धारकों के राशन कार्ड कबाड़ में रद्दी के भाव में बिकते दिखाई दे रहे हैं।

author-image
Bansal news
Mainpuri News: मैनपुरी में कबाड़ की दुकान पर मिले सैकड़ों राशन कार्ड, मचा हड़कंप, 'एक दूसरे के माथे पर खेल रहे अधिकारी'

Mainpuri News: मैनपुरी में जिला पूर्ति विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। शहर कोतवाली क्षेत्र के आगरा रोड स्थित एक कबाड़ की दुकान से सैकड़ों सरकारी राशन कार्ड बरामद हुए हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अंत्योदय कार्ड धारकों के राशन कार्ड कबाड़ में रद्दी के भाव में बिकते दिखाई दे रहे हैं।

Advertisment
हेल्प डेस्क के चक्कर काट रहे हैं लोग

गंभीर मामले में पता चला है कि जरूरतमंद लोग राशन कार्ड बनवाने के लिए हेल्प डेस्क के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन राशन डीलर उन्हें यह कहकर लौटा दे रहे हैं कि कार्ड उपलब्ध नहीं हैं। वहीं दूसरी तरफ, असली कार्ड कबाड़ में बेचे जा रहे हैं और उपभोक्ता केवल राशन कार्ड की रसीद से काम चला रहे हैं।

यह भी पढ़ें: UP Board Exam Preparation Tips: बोर्ड परीक्षा में लाना चाहते हैं अच्छे नंबर, तो अपनाएं ये टिप्स, कर सकते हैं टॉप!

जब इस मामले में जिला पूर्ति अधिकारी (डीएसओ) क्यामुद्दीन अंसारी से संपर्क किया गया, तो उन्होंने छुट्टी पर होने का हवाला देते हुए कहा कि वह कार्यालय लौटने के बाद ही स्थिति स्पष्ट कर पाएंगे।  उनके इस गोलमोल जवाब से कई सवाल खड़े हो गए हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि बिना डीएसओ की अनुमति के राशन कार्डों को कबाड़ में किसने और क्यों बेचा।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Nishad Party Leader Suicide: निषाद पार्टी के युवा पदाधिकारी ने की आत्महत्या, इस मंत्री को ठहराया जिम्मेदार

लापरवाही के खिलाफ पहले से ही कई शिकायतें दर्ज

विभाग की इस घोर लापरवाही के खिलाफ पहले से ही कई शिकायतें दर्ज हैं और जांच प्रक्रिया चल रही है। यह घटना जिला पूर्ति विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है और गरीब लोगों के हक़ में होने वाली इस धोखाधड़ी की जांच की मांग तेज हो गई है।

mainpuri news mainpuri mainpuri rashan card
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें