/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/बैकाबू.jpg)
Mainpuri Road Accident: उत्तरप्रदेश के मैनपुरी से सड़क हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर सरिया से लदा एक ट्रॉला अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक मकान में घुस गया। जिस बड़े हादसे मे 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।
जाने क्या है पूरी खबर
आपको बताते चलें कि, यह बड़ा सड़क हादसा बीती रात मैनपुरी से बताया जा रहा है जहां पर सरिया से लदा एक ट्रॉला जा रहा था जहां पर वह अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसा, जिस हादसे में घर पर सो रहे एक सेवानिवृत्त सब-इंस्पेक्टर और उनकी पत्नी की मृत्यु हो गई, जबकि ट्रक में सवार दो लोगों की भी मौत हो गई। बताते चलें कि, ट्रक पर सवार 5 लोग घायल हैं. जिनमें दो की हालत नाजुक बनी हुई है।
सरिया से लदा एक ट्रॉला अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक मकान में घुस गया। हादसे में घर पर सो रहे एक सब-इंस्पेक्टर और उनकी पत्नी की मृत्यु हो गई। ट्रक पर सवार 5 लोग घायल हैं और 2 मृत्यु हो गई है: एसपी कमलेश दीक्षित, मैनपुरी, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/H8RQSPWIZ2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2022
मामले में होगी कार्रवाई
आपको बताते चलें कि, इस हादसे में मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं इसके अलावा साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस हादसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. मुख्यमंत्री ने जनपद मैनपुरी में हुए हादसे में जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें