Advertisment

Mainpuri News: अखिलेश यादव जहां से रह चुके हैं विधायक उस गांव के लड़कों की नहीं हो रही है शादी, सैकड़ों लड़के कुवारें

Mainpuri News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले का एक गांव इन दिनों अजीबोगरीब समस्या के चलते सुर्खियों में है। यहां के नगला खुशाली

author-image
anurag dubey
Mainpuri News: अखिलेश यादव जहां से रह चुके हैं विधायक उस गांव के लड़कों की नहीं हो रही है शादी, सैकड़ों लड़के कुवारें

हाइलाइट्स 

  • मैनपुरी में100 अधिक लड़कों की नहीं हुई शादी
  • लड़की वालों डिमांड सड़क नहीं तो शादी
  • अखिलेश यादव भी रह चुके हैं विधायक
Advertisment

Mainpuri News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले का एक गांव इन दिनों अजीबोगरीब समस्या के चलते सुर्खियों में है। यहां के नगला खुशाली गांव में सैकड़ों युवा सिर्फ इसलिए कुंवारे घूम रहे हैं क्योंकि गांव को जाने वाली सड़क इतनी खस्ताहाल है कि कोई रिश्ता नहीं आ रहा। ग्रामीणों ने इस गंभीर (Marriage Problem) को लेकर कई बार धरना-प्रदर्शन भी किया है, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं।

यह गांव करहल विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है, वही क्षेत्र जहां से समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव भी विधायक रह चुके हैं। इसके बावजूद, गांव के बाशिंदे नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। गांव को जाने वाला रास्ता बरसात के मौसम में दलदल और कीचड़ में बदल जाता है, जिससे पैदल चलना भी दूभर हो जाता है। इस खराब (Road Connectivity) के कारण सबसे बड़ी समस्या गांव के युवाओं के लिए खड़ी हो गई है।

सड़क की वजह से युवाओं के लिए नहीं आ रहे रिश्ते

ग्रामीणों का कहना है कि नगला खुशाली गांव में बदहाल सड़क की वजह से युवाओं के विवाह के लिए रिश्ते तक नहीं आ रहे। एक सौ से अधिक अविवाहित युवा इस गांव में ऐसे हैं जिनकी शादी की उम्र निकलती जा रही है और वे दुल्हन की तलाश में हैं। यह गांव घिरोर थाना क्षेत्र में आता है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Ambedkar Nagar News: अंबेडकर नगर में सिपाहियों की जबरदस्त गुंडागर्दी, ढाबा संचालक को जमकर कूटा, दबंगई का वीडियो वायरल

मैनपुरी से अखिलेश यादव रह चुके हैं विधायक

(Infrastructure) की यह बदहाली हैरान करने वाली है। सड़क की हालत ऐसी है कि यह समझना मुश्किल है कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क। बरसात के दौरान यह पूरी तरह से पानी और कीचड़ के तालाब में तब्दील हो जाती है। गौरतलब है कि यह करहल विधानसभा क्षेत्र लगातार समाजवादी पार्टी का गढ़ रहा है, और (Akhilesh Yadav) जैसे बड़े नेता भी यहां से नुमाइंदगी कर चुके हैं। फिर भी, इन बेचारे गांव वालों की सुध लेने वाला कोई नहीं। ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से (Rural Development) और रास्ते के लिए गुहार लगाई, लेकिन नतीजा सिफर रहा।

इस इलाके से नहीं खिलता कमल 

यादव बाहुल्य इस गांव के लोगों का ज्यादातर समर्थन हमेशा समाजवादी पार्टी को ही रहा है, चाहे वह लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा। हमेशा यहां साइकिल ही आगे रही है। इसके बावजूद, गांव की उपेक्षा जारी है। गांव में एक सरकारी स्कूल भी है, लेकिन बच्चों की कम संख्या के कारण उसे तीन किलोमीटर दूर मर्ज कर दिया गया है। अब बच्चों के अभिभावक उन्हें दूर विद्यालय भेजने को तैयार नहीं हैं। इसके लिए भी ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया था, मगर बदहाल सड़क के साथ स्कूल मर्जर को लेकर कोई उनकी नहीं सुन रहा। यह Uttar Pradesh के ग्रामीण इलाकों में Youth Marriage और विकास की चुनौतियों का एक जीता-जागता उदाहरण है।

Advertisment

Kanpur Pani Tanki: कानपुर में क्यों पानी की टंकी से कूदी महिला, टंकी पर चढ़कर खूब चिल्लाई,10 मिनट तक किसी ने नहीं बचाया

Kanpur Pani Tanki Women Falls : उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार को कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर, ऊंचा पार्क में एक दुखद घटना ने सभी को झकझोर दिया। 35 वर्षीय नैना देवी ने पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या कर ली। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

akhilesh yadav Manipuri dilapidated road khushali village road Manipuri village marriage proposals not coming village youth worried karhal vidhansabha मैनपुरी सड़क करहल विधानसभा नगला खुशाली गांव
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें