Advertisment

Maihar Viral Video: मैहर के मां शारदा मंदिर में आतंकी हमला ? क्या वाकई ऐसा हुआ है, जानें वायरल वीडियो की पूरी सच्चाई

Maihar Viral Video: मध्यप्रदेश में मैहर के मां शारदा मंदिर में एक विस्फोट का वीडियो वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि ये आतंकी हमला है। इस दावे में कितनी सच्चाई है।

author-image
Rahul Garhwal
Maihar Viral Video: मैहर के मां शारदा मंदिर में आतंकी हमला ? क्या वाकई ऐसा हुआ है, जानें वायरल वीडियो की पूरी सच्चाई

हाइलाइट्स

  • मैहर के मां शारदा मंदिर का वीडियो वायरल
  • वायरल वीडियो में आतंकी हमले की बात
  • आतंकी हमले का दावा सही है या गलत ?
Advertisment

Maihar Viral Video: मैहर के मां शारदा मंदिर में विस्फोट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि मां शारदा देवी मंदिर पर आतंकी हमला हुआ है। आखिर इस वीडियो की पूरी सच्चाई क्या है।

फर्जी है आतंकी हमले का दावा

मैहर के शारदा देवी मंदिर पर आतंकी हमले वाली बात पूरी तरह से झूठ है। इस वीडियो में कोई सच्चाई नहीं है। ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। वीडियो में 16/07/2025 तारीख डाली गई है। एडिटर दीपांशु भाई नाम के सोशल मीडिया अकाउंट से इस वीडियो को जारी किया गया है। बजरंगी सेना ने पुलिस से शिकायत की है।

[caption id="attachment_860889" align="alignnone" width="672"]maihar viral video bajrang dal shikayat बजरंगी सेना ने पुलिस से की शिकायत[/caption]

Advertisment

आतंकवादी मानसिकता का प्रतीक

बजरंग दल का कहना है कि ये वीडियो न सिर्फ धार्मिक भावनाओं पर हमला है, बल्कि ये सीधे-सीधे आतंकवादी मानसिकता का प्रतीक है। इस साजिश के खिलाफ बजरंगी सेना के प्रमुख महेश तिवारी और समस्या समाधान समिति के अध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मैहर के थाना प्रभारी ने FIR दर्ज करने का आश्वासन दिया है।

AI से बनाया गया है फेक वीडियो

Maihar Viral Video Sharda Devi Mandir Terrorist attack Fact Check

मैहर के मां शारदा मंदिर में विस्फोट का वीडियो AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से बनाया गया है। मां शारदा मंदिर पूरी तरह सुरक्षित है। वहां विस्फोट जैसी कोई घटना नहीं हुई है। वीडियो को बारीकी से देखने पर पता चलता है कि ये फेक वीडियो है। विस्फोट होते ही लोगों के हाव-भाव बदल जाते हैं।

AI से बना वीडियो कैसे पहचानें

ai video check

चेहरे के हाव-भाव अजीब

AI से बने वीडियो में चेहरे के हाव-भाव, मुस्कान, पलक झपकना या होंठ बनावटी दिखते हैं। हाव-भाव चेहरे से मेल नहीं खाते हैं या बहुत ज्यादा परफेक्ट दिखते हैं।

Advertisment

हाथ और उंगलियों की हरकतें गड़बड़

AI के वीडियो में हाथों की संख्या, उंगलियों की बनावट या मूवमेंट कभी-कभी गलत या अजीब दिखते हैं। जैसे 6 उंगलियां, उंगलियां आपस में जुड़ी हुई या किसी वस्तु को पकड़ने का गलत तरीका नजर आता है।

बैकग्राउंड में गड़बड़ी या ग्लिच

AI अक्सर बैकग्राउंड को सही बनाने में गलती करता है। बार-बार वस्तुएं बदल जाती हैं। आपको झिलमिलाते रंग या एक ही फ्रेम में कोई चीज गायब या डुप्लीकेट दिख सकती है।

ऑडियो-वीडियो मैच न होना

AI जनरेटेड वीडियो में ऑडियो और माउथ मूवमेंट के बीच अंतर हो सकता है। व्यक्ति कुछ और बोलता दिख रहा होता है, लेकिन आवाज अलग आती है।

Advertisment

इन टूल से पता लगाएं वीडियो की सच्चाई

आप InVID, Deepware Scanner जैसे टूल से वीडियो को स्कैन करके चेक कर सकते हैं कि वीडियो असली है या AI जनरेटेड है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

इंदौर में जन्मा MP का सबसे वजनी बच्चा, औसत से काफी ज्यादा वेट

Indore Heavy Newborn Baby

Indore Heavy Newborn Baby : इंदौर में शुक्रवार को एक महिला ने औसत से काफी बड़े और वजनी शिशु ने जन्म दिया। नवजात बच्ची का वजन 5.43 किलो है। यह मध्य प्रदेश के किसी भी सरकारी अस्पताल में अब तक जन्म लेने वाला सबसे वजनी नवजात है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Maihar Viral Video Maihar Viral Video Fact Check Terrorist attack on Maihar Sharda Devi Mandir Maihar Sharda Devi Mandir viral video Maihar Sharda Devi Mandir fake video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें