Advertisment

Maihar Train News: मैहर स्टेशन पर रुकेंगी ये 14 जोड़ी ट्रेनें, आज से 17 अक्टूबर तक श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा

Maihar Train News: मैहर स्टेशन पर रुकेंगी ये 14 जोड़ी ट्रेनें, आज से 17 अक्टूबर तक श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा

author-image
BP Shrivastava
Maihar Train News

Maihar Train News: नवरात्रि मेला के अवसर पर मैहर में शुरू हुए मां शारदा नवरात्रि मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 14 जोड़ी ट्रेनें मैहर स्टेशन पर 5 मिनट का स्टॉपेज रहेगा। ये क्रम 3 से 17 अक्टूबर तक जारी रहेगा।

Advertisment

इन ट्रेनों का रहेगा स्टॉपेज

  • ट्रेन संख्या 11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस।
  • 11059/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस।
  • 12669/12670 चेन्नई-छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस, 19051/19052 वलसाड-मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस।
  • 11045/11046 कोल्हापुर-धनबाद-कोल्हापुर एक्सप्रेस, 18201/18202 दुर्ग-नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस।
  • 11037/11038 पुणे-गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस, 17610 /17609 पूर्णा-पटना-पूर्णा एक्सप्रेस।
  • 22103/23104 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस।
  • 18610/18609 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-राँची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस।
  • 22971/22972 बांद्रा टर्मिनस-पटना-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस।
  • 22131/22132 पुणे-बनारस-पुणे एक्सप्रेस।
  • 15647/15648 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस।
  • 19045/19046 सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस।

ये गाड़ियां 3 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक मैहर स्टेशन पर 5 मिनट तक रुकेंगी।

MP news एमपी न्यूज maihar news मैहर न्यूज Maihar Train News Additional trains will stop at Maihar Maihar Wali Mata मैहर ट्रेन न्यूज मैहर में रुकेंगी अतिरिक्त ट्रेनें मैहर वाली माता
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें