Advertisment

MP News: मैहर को जिला बनाने पर क्या बोले भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी, पढ़ें पूरी खबर

मप्र को अब एक और नया जिले मिलने वाला है। सीएम शिवराज ने हाल ही मैं मैहर को नया जिला बनाने की घोषणा भी कर दी है।

author-image
Agnesh Parashar
MP News: मैहर को जिला बनाने पर क्या बोले भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी, पढ़ें पूरी खबर

सतना। मप्र को अब एक और नया जिले मिलने वाला है। सीएम शिवराज ने हाल ही मैं मैहर को नया जिला बनाने की घोषणा भी कर दी है। सीएम की घोषणा के बाद लोगों से जिले के सम्बन्ध में दावे-आपत्तियां मांगने के लिए सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। वहीं मैहर को जिला बनाने की घोषणा के बाद मैहर से विधायक नारायण त्रिपाटी ने भोपाल स्थित आवास पर मीडिया से चर्चा की।

Advertisment

विधायक ने दोनों नेताओं का जताया आभार

इस दौरान उन्होंने कहा कि मैहर को जिला बनाने की घोषणा कमलनाथ ने की थी। इसे पूरा सीएम शिवराज ने किया इसलिए मैं दोनों ही नेताओं को बधाई देता हूं। उन्होंने आगे कहा कि अब विंध्य प्रदेश की लड़ाई लड़ी जाएगी।

अब विंध्य प्रदेश की मांग रखी

विधायक नारायण त्रिपाठी कहा अगर भाजपा उनकी मांग का समर्थन करती है तो वे अपनी अगल से बनाई पार्टी को आगामी चुनाव में नहीं उतारेगें। अगर ऐसा नही हुआ तो हमारी विंध्य जनता पार्टी प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हमारी पार्टी सिर्फ वोट काटने के लिए चुनाव नहीं लड़ेगी इसके परिणाम भी आप सब को देखने को मिलेंगे।

आभार प्रकट करने लागाए गए पोस्टर

मैहर को जिला बनाने की घोषणा के बाद से ही भोपाल शहर में सीएम शिवराज के आभार प्रकट करते हुए होर्डिंग लगाए गए हैं। खासबता यह है कि इन होर्डिंग में सीएम शिवराज के अलावा पूर्व सीएम कमलनाथ की फोटो लगी है और मैहर विधायक दोनों नेताओं का पोस्टर के माध्यम से आभार जता रहे हैं।

Advertisment

कमलनाथ ने 2020 में मैहर को जिला बनाने की दी थी मंजरी

आपको बता दें कि साल 2020 में पूर्व सीएम कमलनाथ ने कैबिनेट बैठक में मैहर को जिला बनाने की सहमति दी थी। इसके बाद से कमलनाथ की सरकार चली और यह फाइल भी लंबे अरसे के लिए दबा दी गई अब आगामी चुनाव को देखते हुए एक बार से मैहर को जिला बनाने की कवायद शूरु हुई है।

भाजपा  विधायक नारायण त्रिपाठी ने बनाई थी अलग पार्टी

मैहर विधानसभा अभी सतना के अंतगर्त आती है यहां से भाजपा के नारायण त्रिपाठी वर्तमान विधायक है इनकी तरफ से काफी लंबे अरसे अगल से विंध्य प्रदेश की मांग की जा रही है। इसी मुद्दे को लेकर उन्होंने अपनी अलग से विंध्य जनता पार्टी भी बनाई है।

नारायण त्रिपाठी कई पार्टियों से लड़ चुके चुनाव

नारायण त्रिपाठी लंबे समय से मैहर से विधायक है इन्होंने सर्वप्रथम समाजवादी पार्टी की सीट पर साल 2003 में पहला चुनाव जीता और विधानसभा पहुंचे इसके बाद वह साल 2013 में कांग्रेस पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़े इस चुनाव में भी नारायण त्रिपाठी जीत मिली थी। फिर दल बदल कर भाजपा में शामिल हुए साल 2018 चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Thank You For Coming Trailer: ‘वीरे दी वेडिंग’ के बाद सामने आया ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ का ट्रेलर, देखें क्या है फिल्म का विषय

Vastu Tips: बिना पैसे खर्च किए ऐसे सही करें घर का वास्तु, दूर होंगे गृह दोष और नकारात्मकता

निगम आयुक्त से नाराज होकर भाजपा पार्षद दल ने जड़ा ऑफिस में ताला, जानें पूरी खबर

Advertisment

सिर पर पंख वाली टोपी और कु्र्ता पहने सलमान खान ने शूट किया ‘बिग बॉस 17’ का प्रोमो, जानिए शो से जुड़ी डिटेल्स

Jawan Advance Booking Collection: रिलीज से एक दिन पहले एडवांस बुकिंग में ताबड़तोड़ कलेक्शन, जाने पूरी खबर

मैहर न्यूज, सतना न्यूज, मप्र न्यूज, सीएम शिवराज, कमलनाथ, नारायण त्रिपाठी, Maihar News, Satna News, MP News, CM Shivraj, Kamal Nath, Narayan Tripathi,

cm shivraj MP news kamal nath सीएम शिवराज कमलनाथ मप्र न्यूज Satna News सतना न्यूज़ Narayan Tripathi नारायण त्रिपाठी maihar news मैहर न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें