Maihar CMO Arrested Taking Bribe: मध्यप्रदेश के मैहर में नगर पालिका के सीएमओ लालजी ताम्रकार 20 हजार रुपए की रिश्वतक लेते गिरफ्तार किए गए। इस कार्रवाई को रीवा लोकायुक्त पुलिस ने अंजाम दिया। सीएमओ ताम्रकार पेंडिंग बिल के भुगतान के लिए लम्बे समय से रिश्वत की मांग कर रहे थे और आवेदक की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने आज सीएमओ को रंगे हांथ दबोच लिया।
4 दिन में लोकायुक्त पुलिस ने की तीसरी कार्रवाई
मैहर में लोकायुक्त पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में यहां पिछले चार दिन में यह लोकायुक्त पुलिस की तीसरी बड़ी कार्रवाई है।
पेंडिंग बिलों के भुगतान के लिए मांग रहे थे 10 % कमीशन
नगर पालिका के ठेकेदार शिवेंद्र सिंह अपने पेंडिंग बिलों के भुगतान के लिए सीएमओ लालजी ताम्रकार से कई बार मिल चुके थे। इस दौरान CMO ताम्रकार ने बिलों के पेमेंट के लिए शिकायतकर्ता शिवेंद्र से 10 प्रतिशत रिश्वत की डिमांड की। इस हिसाब से ताम्रकार ठेकेदार से 30 हजार रुपए की मांग कर रहा था। काफी परेशान होने के बाद शिवेंद्र ने इस मामले की शिकायत लोकायुक्त रीवा से की। इसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने शिकायतकर्ता के आरोपों का सत्यापन कराया। जिसके बाद शुक्रवार को सुबह लोकायुक्त टीआई जियाउल हक के नेतृत्व में टीम ने मैहर सीएमओ आवास के बाहर ट्रैपिंग की प्लानिंग की। शिकायतकर्ता शिवेंद्र सिंह ने जैसे ही 20 हजार रुपए सीएमओ को दिए, तत्काल लोकायुक्त पुलिस ने सीएमओ को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें: Rewa News: फीमेल डॉग ने दिया बिल्ली के बच्चे को जन्म! आवाज भी म्याऊं-म्याऊं, सोशल मीडिया पर Video वायरल
तीन दिन पहले आरआई और एमपईबी के जेई भी पकड़े गए
मैहर में पिछले 4 दिनों में लोकायुक्त पुलिस की यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले 17 दिसंबर को लोकायुक्त पुलिस ने मैहर तहसील कार्यालय से एक आरआई और ताला में एमपीईबी के जेई को रिश्वत लेते रंगे हांथों पकड़ा था।
ये भी पढ़ें: MP IAS सिविल सर्विस मीट 2024: सीएम मोहन यादव ने किया शुभारंभ, कहा- कर्म सब करते हैं, भाग्य परमात्मा देता है