Advertisment

Maihar Bus Accident: मध्यप्रदेश के मैहर में बड़ा हादसा, हाइवा ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बस, 10 की मौत, 25 से ज्यादा घायल

Maihar Bus Accident: मैहर में बस एक्सीडेंट में 10 लोगों की मौत हो गई। 25 से ज्यादा लोग घायल हैं। बस एक खड़े ट्रक से टकरा गई थी।

author-image
BP Shrivastava
Maihar Bus Accident

Maihar Bus Accident: मध्यप्रदेश के मैहर जिले में शनिवार को देर रात करीब 11 बजे बड़ा हादसा हो गया। जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और 25 से ज्यादा घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताते हैं, रात में सड़क पर जा रहे एक ट्रक (हाइवा) में तेज रफ्तार बस जाकर टकरा गई। घटना नादन देहात थाना क्षेत्र की है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1840095841115410547

रात करीब 10:30 बजे हुआ एक्सीडेंट

आभा स्लीपर कोच बस प्रयागराज से रीवा होते हुए कानपुर जा रही थी। हाईवे नंबर-10 पर रात करीब 10:30 बजे बस चौरसिया ढाबे के पास खड़े हाइवा ट्रक से टकरा गई। हाइवा में पत्थर लोड थे।

टक्कर इतनी भीषण, पिचक गई बस

हाइवा ट्रक से टक्कर इतनी भीषण थी कि बस आगे से पूरी तरह पिचक गई। चीख-पुकार मच गई। कई यात्री बस में फंस गए। JCB को बुलाया गया और फिर गैस कटर से दरवाजा काटकर लोगों को बाहर निकाला गया। रात करीब 2 बजे रेस्क्यू पूरा हुआ।

4 साल के बच्चे समेत 10 लोगों की मौत

बस हादसे में एक 4 साल के बच्चे समेत 10 लोगों की मौत हुई है। 25 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं। 10 घायलों को अमरपाटन, 5 को मैहर सिविल अस्पताल और 6 को सतना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद रेस्क्यू में काफी लापरवाही देखने में आई। सिर्फ एक एम्बुलेंस के सहारे घायलों को कई चक्करों में अस्पताल पहुंचाया गया।

Advertisment

[caption id="attachment_671397" align="alignnone" width="774"]rewa accident हादसे के बाद बस में फंसे यात्रियों का रेस्क्यू[/caption]

[caption id="attachment_671395" align="alignnone" width="782"]maihar bus accident इस हाइवा ट्रक से टकराई बस[/caption]

[caption id="attachment_671396" align="alignnone" width="775"]maihar bus सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन के अधिकारी[/caption]

Advertisment

ओवरलोड थी बस, कंडेक्टर की भी मौत

  •  बस ओवरलोड थी, यानी बस में करीब 40 यात्री सवार थे।
  • यह बस रोजाना की तरह इलाहाबाद से नागपुर के लिए जा रही थी।
  • इसी दौरान मैहर में नादन देहात थाना अंतर्गत हुआ हादसा।
  • दुर्घटनाग्रस्त बस आभा ट्रैवल्स इलाहाबाद की है।
  •  हादसे में बस का कंडेक्टर की भी मौत हो गई।
  • बस के एक स्लीपर में तीन-चार यात्री फंसे हुए थे।
  • बस में सवार अधिकतर यात्री इलाज के लिए नागपुर जा रहे थे।
  • घायलों को मैहर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
  • कुछ घायल बस में दब गए हैं। उनके पैर सीटों के बीच में फंस गए हैं।
  • रेस्क्यू के लिए प्रशासन और स्थानीय लोग मदद कर रहे हैं।
  • बस में सवार यात्री अधिकतर नागपुर में इलाज के लिए जाया करते हैं।
  • बस की हाइवा ट्रक में पीछे से टक्कर लगी।
  • बस, हाइवा ट्रक को ओवरटेक करते समय टकराई।

ओवरलोडिंग की वजह से कटा था चालान

bus accidentबस मिनु सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है। इस बस का 4 अगस्त 2021 को ओवरलोडिंग के साथ-साथ कई नियमों के उल्लंघन का 30 हजार रुपए का चालान कटा था। उस वक्त बस में क्षमता से ज्यादा 23 सवारी बिठाई गई थीं।

नागपुर में भी कटा बस का चालान

bus accident

मिनु सिंह की बस का 21 मई 2022 को नागपुर ग्रामीण में 1 हजार रुपए का चालान काटा गया। बस में रिफ्लेक्टर्स नहीं लगाए गए थे। Maihar Bus Accident

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP News: मौत के बाद भी अधिकारी का पीछा नहीं छोड़ रहा विभाग, दुनिया छोड़ चुके अफसर को आदेश- जाकर नौकरी करो

ये भी पढ़ें: MP News: शिवपुरी में गड्ढे में डूबने से 3 बच्चों की मौत, नहाते समय खेलते-खेलते गहराई में चले गए, 6 बहनों का भाई भी छिना

maihar bus accident Road accident in Maihar Bus accident in Maihar Bus collides with parked truck in Maihar 10 people died in Maihar bus accident More than 25 people injured in bus accident in Maihar मैहर में सड़क हादसा मैहर में बस एक्सीडेंट मैहर में खड़े ट्रक से टकराई बस मैहर बस हादसे में 10 लोगों की मौत मैहर बस हादसा मैहर में बस हादसे में 25 से ज्यादा लोग घायल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें