Advertisment

Maiden Pharma Cough Syrups: हरियाणा सरकार ने लिया बड़ा फैसला, कफ सिरप का रोका उत्पादन, जानें खबर

author-image
Bansal News
Maiden Pharma Cough Syrups: हरियाणा सरकार ने लिया बड़ा फैसला, कफ सिरप का रोका उत्पादन, जानें खबर

Cough Syrups Controversy: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर हरियाणा सरकार ने मेडेन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Maiden Pharmaceuticals Ltd) के कफ सिरप (Cough Syrup) के चल रहे उत्पादन पर बड़ी रोक लगाई है। कहा जा रहा है कि, WHO ने इसे लेकर चेताया था।

Advertisment

मंत्री विज ने कही बात

आपको बताते चलें कि, हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य सरकार ने कंपनी के कफ सिरप उत्पादन पर रोक लगा दी है. उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ की ओर से चिन्हित किए जाने के बाद सोनीपत की फार्मास्युटिक्स कंपनी के तीन कफ सिरप के सैंपल जांच के लिए कोलकाता की सेंट्रल ड्रग लैब में भेजे गए थे, जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है, उसके बाद कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि, कफ सिरप पर मामला गर्माया हुआ है। यहां पर माना जा रहा है कि, जांच में हरियाणा खाद्य और औषधि प्रशासन ने कंपनी के कफ सिरप वाले निर्माण संयंत्र में खामियां बताई हैं. हरियाणा के दवा अधिकारियों ने सोनीपत में कंपनी के निर्माण संयंत्र का निरीक्षण किया था।

14 अक्टूबर तक नोटिस किया जारी

आपको बताते चलें कि, इस खबर में हरियाणा दवा नियंत्रक ने मेडेन फार्मास्युटिकल्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और पूछा है कि उसका मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस रद्द क्यों न किया जाए. मेडन फार्मास्युटिकल्स को 14 अक्टूबर तक कारण बताओ नोटिस का जवाब देना है। बताते चलें कि, अधिकारियों ने कहा कि दवा निर्माण में इस्तेमाल किए गए प्रोपलीन ग्लाइकॉल, सोर्बिटोल सॉल्यूशन और सोडियम मिथाइलपरबेन के बैच नंबर का उल्लेख नहीं किया गया। जांच में अनुरूप नहीं पाई गई थी।

haryana govt anil vij Haryana Company cough cough syrups Controversy Haryana govt stops production of cough syrups by Maiden Pharmaceuticals Ltd Maiden Pharmaceuticals Ltd Maiden Pharmaceuticals Ltd cough syrups Controversy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें