मुंबई। सुपरस्टार अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मैदान’ तीन जून 2022 को देश समेत दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के निर्माता बोनी कपूर ने बृहस्पतिवार को इसकी घोषणा की। भारतीय फुटबॉल के स्वर्णिम युग पर आधारित इस फिल्म में अजय देवगन सैयद अब्दुल रहीम के रूप में दिखाई देंगे। अब्दुल रहीम ने 1950 से लेकर 1963 में अपनी मृत्यु तक भारतीय फुटबॉल टीम के कोच और प्रबंधक के रूप में कार्य किया।
‘मिस्टर इंडिया’, ‘नो एंट्री’, ‘जुदाई’, ‘वांटेड’ और ‘मॉम’ जैसी शानदार फिल्मों का निर्माण कर चुके बोनी कपूर ने टि्वटर पर फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा की। बोनी कपूर ने टि्वटर पर लिखा, ‘ इस फिल्म की अज्ञात एवं सच्ची कहानी हर भारतीय को गौरवान्वित करेगी। ‘मैदान’ तीन जून 2022 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।’
The unknown true story that will make every Indian proud, ‘Maidaan’, to release worldwide in cinemas on 3rd June, 2022. @ajaydevgn @priyamani6 @raogajraj @BoneyKapoor @akash77 @joyarunava @iAmitRSharma @freshlimefilms @SaiwynQ @ActorRudranil @writish @saregamaglobal pic.twitter.com/kNFrqoxukR
— BayViewProjectsLLP (@BayViewProjOffl) September 30, 2021
अजय ने भी टि्वटर पर फिल्म के रिलीज से जुड़ी सूचना को साझा करते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि यह फिल्म प्रत्येक भारतीय को प्रभावित करेगी। दिग्गज अभिनेता ने टि्वटर पर लिखा, ‘मैदान’ एक ऐसी कहानी है जो हर भारतीय को प्रभावित करेगी। यह एक ऐसी फिल्म है जिसकी कहानी को लेकर मेरा बहुत दृढ़ विश्वास है और मैं इससे गहरा लगाव महसूस करता हूं। अपने कलेंडरों पर तीन जून 2022 की तारीख अंकित कर लीजिए।’’
Maidaan, A story that will resonate with every Indian, a film that I feel very strongly about. Mark the date on your calendar. Releasing worldwide on 3rd June, 2022. pic.twitter.com/bmHM2sf8qm
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) September 30, 2021
कोविड-19 महामारी के कारण इस फिल्म की रिलीज को कई बार टाला जा चुका है। ‘मैदान’ का निर्देशन प्रसिद्ध फिल्म ‘बधाई हो’ के निर्देशक अमित रवींद्रनाथ शर्मा ने किया है। इस फिल्म में अभिनेत्री प्रियामणि, अभिनेता गजराज राव और बांग्ला फिल्मों के अभिनेता रुद्रनिल घोष भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे।